मप्र के पैरालंपिक पदक विजेताओं को मिलेंगे एक-एक करोड़
सीएम मोहन यादव ने नौकरी देने का भी किया ऐलान
दमोह। भोपाल पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले मध्यप्रदेश के कपिल परमार और रुबीना फ्रांसिस को सरकार 1-1 करोड़ रुपए देगी। उन्हें नौकरी भी मिलेगी। इसी के साथ पैरालंपिक में भाग लेने वाली प्राची यादव और पूजा ओझा को भी सरकार इनाम देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में पेरिस पैरालिंपिक विजेता खिलाड़ियों प्राची यादव, कपिल परमार और पूजा ओझा को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रुबीना फ्रांसिस को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आ सकीं। सीएम ने कहा कि आपने प्रदेश और देश का नाम बढ़ाया। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना हम सबके लिए गर्व की बात है। बता दें कि इस बार पैरालंपिक में भारत ने अपना अभियान 29 मेडल के साथ खत्म किया है। इसमें दो पदक मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दिलाए हैं। जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल की एसएच-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, सीहोर के कपिल परमार ने जूडो की मेंस जे-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है।
More Stories
अजब धाम गौशाला में भीषण अग्निकांड, 200 से अधिक भूसे की ट्रॉलियां स्वाहा..
बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..