मप्र के पैरालंपिक पदक विजेताओं को मिलेंगे एक-एक करोड़
सीएम मोहन यादव ने नौकरी देने का भी किया ऐलान
दमोह। भोपाल पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले मध्यप्रदेश के कपिल परमार और रुबीना फ्रांसिस को सरकार 1-1 करोड़ रुपए देगी। उन्हें नौकरी भी मिलेगी। इसी के साथ पैरालंपिक में भाग लेने वाली प्राची यादव और पूजा ओझा को भी सरकार इनाम देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में पेरिस पैरालिंपिक विजेता खिलाड़ियों प्राची यादव, कपिल परमार और पूजा ओझा को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रुबीना फ्रांसिस को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आ सकीं। सीएम ने कहा कि आपने प्रदेश और देश का नाम बढ़ाया। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना हम सबके लिए गर्व की बात है। बता दें कि इस बार पैरालंपिक में भारत ने अपना अभियान 29 मेडल के साथ खत्म किया है। इसमें दो पदक मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दिलाए हैं। जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल की एसएच-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, सीहोर के कपिल परमार ने जूडो की मेंस जे-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..