वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2024 का हुआ शुभारंभ..तेन्दूखेड़ा में आयोजित आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर में 125 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ..सिंग्रामपुर में आयोजित कैबिनेट बैठक एवं सभा स्थल में बनाई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का सीएमएचओ डॉ जैन ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण..

Spread the love

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2024 का हुआ शुभारंभ

दमोह : 03 अक्टूबर 2024

             म.प्र. शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में वन विभाग दमोह द्वारा 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2024 तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। सप्ताह में विभिन्न विद्यालयों में वन्य प्राणी केन्द्रित अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। स्थानीय नवाचारी विद्यालय शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल अभाना में वन्य संरक्षण प्राणी संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य डॉ. आलोक सोनवलकर ने किया। कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रम चौधरी, डिप्टी रेंजर प्रेमलाल अहिरवार, देवेन्द्र शुक्ला, परम सींग ध्रुर्वे, रागिनी पाठक, दिनेश नेमा की उपस्थिति में सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

            कार्यक्रम में शाला की छात्राओं ने सामूहिक स्वरों में ‘‘हिंद देशे के निवासी सभी जन एक हैं’’ समूह गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शाला की छात्रा कु. रंजीता लोधी एवं कु. अंजली रैकवार ने भाषण प्रस्तुत करते हुये कहा कि आज दुनिया में डायनासौर, सफेद कबूतर, सफेद शेर जैसे अनेक वन्य जीव लुप्तप्राय हो गये हैं। नई पीढ़ी को वन्य प्राणियों की रक्षा के प्रति सचेत होना पड़ेगा तभी हम सुंदर वन और सुंदर वन्य प्राणियों के दर्शन कर पायेंगे।

            मुख्य अतिथि डॉ. सोनवलकर ने कहा एक वन्य जीव की हत्या से प्रकृति की आत्मा रोती है। भारत की अर्थव्यवस्था कृषि और वन आधारित है। जैव विविधता की दृष्टि से वन्य प्राणियों का संरक्षण समय की महती आवश्यकता है और इसके लिये समाज के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर अपना दायित्व निभाना होगा। इसके पूर्व स्थानीय एमएलबी कन्या विद्यालय दमोह में प्राचार्य अर्चना जैन और  उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में प्रभारी प्राचार्य संजय दुबे, जी.पी. पटैल की उपस्थिति में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

            जिला वनमंडलाधिकारी एम.एस. उईके, एसडीओ वन विभाग प्रतीक दुबे, रेंजर विक्रम चौधरी के मार्गदर्शन में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह की अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम का संचालन सुशील श्रीवास्तव और बृजेन्द्र सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन सतीष त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।

तेन्दूखेड़ा में आयोजित आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर में 125 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

दमोह : 03 अक्टूबर 2024

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि खंड स्तर पर जनसमुदाय तक विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाए जाने के उद्देश्य से दमोह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूखेड़ा में आयुष्मान आरोग्य शिविर विशेषज्ञों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूखेड़ा में स्त्री रोग, त्वचा, नेत्र विकार, दंत विकार, ब्लॅड प्रेशर, डायबिटीज से जुड़ी परेशानियों का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

            सीबीएमओ डॉ. आर.आर.बागरी ने बताया कि शिविर में 125 स्थानीय आमजन विशेषज्ञ सेवाओं से लाभान्वित हुए। मातृ स्वास्थ्य सेवा अंतर्गत 22 हितग्राहियों, नेत्र संबंधी 11 मरीज एव दंत रोग संबंधी 4 मरीज, नाक-कान-गले से संबंधित 8 मरीजों को लाभांन्वित किया गया। शिविर में स्किल लैब प्रशिक्षित डॉ. प्रियंका शर्मा, ई.एन.टी. डॉ विशाल शुक्ला, डेटिस्ट डॉ सोमेश मिश्रा, डॉ आर.आर.बागरी द्वारा अपनी सेवायें दी गई।

            शिविर दौरान पहुंची गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर संतुलित पोषण आहार, एनीमिया से बचाव के लिए आयरन फोलिक एसिड़ एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में आवश्यक परामर्श भी दिया गया।

सिंग्रामपुर में आयोजित कैबिनेट बैठक एवं सभा स्थल में बनाई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का सीएमएचओ डॉ जैन ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

दमोह : 03 अक्टूबर 2024

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जबेरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंग्रामपुर में 05 अक्टूबर 2024 को आयोजित म.प्र. शासन की कैबिनेट बैठक स्थल एवं सभा स्थल पर बनाई जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीबीएमओ जबेरा डॉ. डी.के. राय को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने सभी आवश्यक निर्देश दिये।

            सीएमएचओ डॉ. जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैबिनेट स्थल पर अस्थाई 4 बिस्तरीय आई.सी.यू. कक्ष स्थापित किये जा रहे है, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं, आपातकालीन स्थिति नियंत्रण हेतु आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों एवं औषधियों सहित समुचित व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर भी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम की व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा पूर्व से क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी समुचित स्वास्थ्य व्यवस्थाएं की गई है। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट स्तर के मंत्रियों के लिए विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक एम्बूलेंस की व्यवस्था भी बनाई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जबेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभाना एवं नोहटा को भी आपात स्थिति में तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com