दमोह :प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव आज 05 अक्टूबर 24 को दोपहर 12 बजे हैलीकाप्टर से सिंग्रामपुर आयेगें । आप कैबिनेट बैठक सहित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप शाम 05:30 बजे हेलीपेड सिंग्रामपुर से भोपाल के लिए रवाना होगें।
दमोह : जिले की तहसील जबेरा के ग्राम सिंग्रामपुर में आज 05 अक्टूबर 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी उद्देश्य से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामनिवास रावत ने संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पशुपालन डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल और सांसद राहुल सिंह के साथ विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, वनमंडल अधिकारी एमएस उईके सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामनिवास रावत ने कहा सिंग्रामपुर एक ऐतिहासिक स्थल हैं, जिन्होंने देश को बचाने के लिए युद्ध लड़े, ऐसे ऐतिहासिक योद्धा जो कभी इतिहास में उभर कर नहीं आ पाये जिन्होंने संस्कृति और देश की रक्षा की, बलिदान दिए। ऐसी वीरांगना रानी दुर्गावती जी को पूरा देश जानता हैं, ऐसे स्थल पर यह कार्यक्रम रखा गया हैं । यह हम सबके लिए गौरान्वित करने वाला पल हैं। कल का दिन बहुत खास हैं, यह हमेशा याद किया जायेगा। मंत्री श्री रावत ने कहा जो व्यक्ति अपने इतिहास को याद रखते हुए कार्य करेगा वह हमेशा आगे बढ़ेगा। प्रभारी मंत्री श्री रावत ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कल रानी दुर्गावती की जन्म जयंती के शुभअवसर पर ऐतिहासिक दिन के साक्षी अवश्य बनें।
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा 05 अक्टूबर का दिन बहुत खास हैं, एक ग्राम पंचायत में मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक और एक विशाल आमसभा का आयोजन होने जा रहा हैं। प्रसिद्ध गायिका मैथली ठाकुर यहां आ रही हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा सभी आमजन से आग्रह हैं कल सिंग्रामपुर पहुँच कर सभा को सफल बनाये और यहां का एक इतिहास बनने वाला हैं, उसके साक्षी बनें।
प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सहित अन्य प्रमुख कार्यक्रम होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा भजन गायिका मैथली ठाकुर भी यहां आ रही हैं। कल का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा हैं। राज्यमंत्री श्री लोधी ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा आमसभा में जरूर पधारे। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री जी जो घोषणाए करने वाले हैं उनसे दमोह जिले के विकास निश्चित तौर पर होगा।
सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा सिंग्रामपुर में नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए साथ ही ऐतिहासिक दिन बनाने और पुराने इतिहास को दोहराने के लिए प्रदेश सरकार नवाचार कर रही हैं, ग्राम पंचायत स्तर पर पहली बार कैबिनेट होने जा रही हैं। सिंग्रामपुर का नाम इतिहास के पन्नों से जोड़ा जायेगा। वीरागंना रानी दुर्गावती जी जन्मजयंती पर मुख्यमंत्री जी बहुत सारी घोषणाए करेंगे। उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुँचिए, इन क्षण के साक्षी बनिए, इतिहास के
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..