महिलाओं के विरुद्ध हो रहे उत्पीड़न के मामलों को रोकने एवं महिला सुरक्षा प्रदान करने हेतु कॉग्रेस ने विधायक के नाम सौंपा ज्ञापन
दमोह – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन जैन के नेतृत्व में प्रदेश में महिला एवं बालिकाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामले एवं बलात्कार में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर होने के कारण हमारे जिले की बहू बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं आज समस्त कांग्रेस जन एक जुट होकर स्थानीय विधायक जयंत मलैया के निवास पर महिलाओं के विरुद्ध हो रहे उत्पीड़न के मामलों को रोकने एवं महिला सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्ञापन देने के लिए पहुंचे । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रत्नचंद जैन ने कहा की महिलाओं के उत्पीड़न एवं बलात्कार के मामले में मध्य प्रदेश देश का पहला स्थान है जिस कारण से संपूर्ण प्रदेश में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार से अनुरोध है कि तत्काल इस पर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे महिला निडर होकर अपना जीवन व्यतीत कर सके पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा की सरकार की पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा होना चाहिए महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रजनी ठाकुर ने प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मोहन सरकार से आग्रह किया की तत्काल एक कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए इस अवसर पर किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने ज्ञापन का वाचन किया वरिष्ठ कांग्रेस के नेता संजय चौरसिया, विजय बहादुर, सेवादल के अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, पार्षद विक्रम ठाकुर, पप्पू कसोटिया, गोपाल रैकवार, अजय जाटव, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कमला निषाद, मुकेश रोहितास, शैलेंद्र सिंह ठाकुर पार्षद, आशीष पटेल कार्यालय प्रभारी, दिनेश रैकवार, संदीप बर्दिया, अमित पटेल, धन सिंह राजपूत, अमित नामदेव एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी कांग्रेस कार्यालय प्रभारी आशीष पटेल ने दी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..