01 करोड़ 19 लाख से बनने वाली 1300 मीटर चैनपुरा से हिंगवानीसड़क का हुआ भूमिपूजन..

Spread the love

सरकार का प्रयास है, हम सभी मिलकर काम कर रहे है, सभी का एक ही उद्देश्य गांव का कल्याण हो, किसान और गरीब का भला हो-राज्यमंत्री श्री पटैल

जो काम हुये हैं वह भी डबल इंजन की सरकार ने किये-सांसद श्री राहुल सिंह

01 करोड़ 19 लाख से बनने वाली 1300 मीटर चैनपुरा से हिंगवानीसड़क का हुआ भूमिपूजन

दमोह : 25 अक्टूबर 2024

            प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटैल और सांसद राहुल सिंह लोधी ने अपने भ्रमण के दौरान बटियागढ ब्लाक के ग्राम मड़िया में 01 करोड़ 19 लाख रूपये से निर्माण होने वाली चैनपुरा से हिंगवानी 1300 मीटर की सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद राहुल सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, भाजपा पूर्व अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कटारे, परषोत्तम पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

            राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा पथरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मड़िया से ऊपर की सीमा पर बसे ग्राम चैनपुरा से हिंगवानी तक 01 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1.30 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन किया गया है, इस सड़क के निर्माण से बरौदा के लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। यह रास्ता यदि बन जायेगा तो असलाना से पथरिया की दूरी 12 किलोमीटर हो जायेगी, जो अभी 30 किलोमीटर घूम कर जाते है, वो सिर्फ 12-13 किलोमीटर हो जायेगा। यह सरकार का प्रयास है, हम सभी मिलकर काम कर रहे है, सभी का एक ही उद्देश्य है कि गांव का कल्याण हो, किसान और गरीब का भला हो इस काम में हम लगे है।

            इस अवसर पर सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी कहते है देश में केन्द्र की सरकार और प्रदेश की सरकार दोनों भारतीय जनता पार्टी की है तो वह डबल इंजन की सरकार है। यह जो काम हो रहे है और इसके पहले जो काम हुये है, वह भी डबल इंजन की सरकार ने किये है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को दीवाली पर्व की शुभकामनाएं दी।

            भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा चाहे कोई भी जनप्रतिनिध हो उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते है, क्योंकि सरकार का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो उस समस्या का तुरंत समाधान किया जाये। इस अवसर पर म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के योगेन्द्र कुमार रोहित, सहायक प्रबंधक इंजीनियर शरद खरे और इंजीनियर हिमांशु पवार भी उपस्थित रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com