मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत ट्रेन 21 नवम्बर को दमोह से
द्वारकाधीश की तीर्थयात्रा पर जाना प्रस्तावित
कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से यात्रियों का किया गया चयन
दमोह : 14 नवम्बर 2024
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत ट्रेन 21 नवम्बर 2024 को दमोह से द्वारकाधीश की तीर्थयात्रा पर जाना प्रस्तावित है। उक्त यात्रा के लिये तीर्थ यात्रियों के चयन हेतु आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दमोह, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेस, राज्यमंत्री निज सहायक एवं सम्मानीय मीडियाजनों की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से यात्रियों का चयन किया गया।
जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भगवान विरसा मुन्डा की 150वी जंयति पर कार्यक्रम आज..
दमोह : 14 नवम्बर 2024
जिले की विकासखण्ड जबेरा की ग्राम पंचायत रोंड़ में महादेव घाट पर आज 15 नवम्बर को दोपहर 01 बजे से जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भगवान विरसा मुन्डा की 150वी जंयति पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें संस्कृति विभाग के स्वाराज संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भगवान विरसा मुन्डा जी का पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम सम्पन्न किया जाना है। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र व जिला स्तरीय जनजातीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे।
शस्त्र लायसेंस के लिये नवीन आवेदन पत्र एवं लायसेंस नवीनीकरण हेतु
ऑनलाईन पोर्टल https://ndal-alis.gov.in/ पर कर सकते है आवेदन
दमोह : 14 नवम्बर 2024
भारत सरकार द्वारा नागरिको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये शस्त्र लायसेंस जारी किये जाने हेतू नवीन आवेदन पत्र एवं लायसेंस नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन पोर्टल https://ndal-alis.gov.in/ बनाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने कहा शस्त्र लायसेंस प्राप्त करने हेतु जिले में निवासरत इच्छुक आवेदक उक्त पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र कर सकते है, साथ ही जिन लायसेंसधारियों को पूर्व से शस्त्र लायसेंस जारी किये गये है, वे भी शस्त्र लायसेंस के आगामी नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन पोर्टल https://ndal-alis.gov.in/ पर निर्धारित प्रकिया अनुसार आवेदन कर सकते है।
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज-2024 का हुआ आयोजन
दमोह : 14 नवम्बर 2024
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज-2024 (ऑनलाईन) अंतर्गत जिला स्तर पर प्रथम आने वाले शासकीय सरदार पटैल उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय दमोह के 03 विद्यार्थियों यथा प्रीति अठया, पूनम, भुवनेश्वरी की टीम द्वारा वन मंडल कार्यालय दमोह में प्रात: 11:30 बजे से 01 बजे तक ऑनलाईन क्विज का आयोजन किया गया। ऑन लाईन परीक्षा में कुल 100 प्रश्न को शामिल किया गया। प्रश्नों को हल करने के लिये 90 मिनिट की समय सीमा निर्धारित की गई थी। उक्त संपूर्ण कार्यक्रम वन मंडल अधिकारी दमोह ईश्वर जरांडे (आईएफएस) के सफल निर्देशन में सम्पन्न किया गया।
उक्त क्विज कार्यक्रम के दौरान उप वन मंडल अधिकारी दमोह एम.डी. मानिकपुरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी दमोह विक्रम चौधरी, प्रभारी वन्यप्राणी शाखा नीरज त्रिपाठी, प्राचार्या सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह, मागदर्शी अध्यापक बहादुर सींग, तनवीर खानं, उप वन क्षेत्रपाल, एवं वनरक्षक लच्छू अहिरवार की उपस्थिति रही।
बाल अधिकार सप्ताह के अंतगर्त जागरूकता रैली एवं
शपथ का किया गया आयोजन
दमोह : 14 नवंबर 2024
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं किशोर किशोरी सशक्तीकरण योजना अंतर्गत राष्ट्र स्तर पर राष्ट्रीय बाल दिवस से विश्व बाल दिवस तक बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। बाल दिवस के दिन शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के प्रति बच्चों में एवं आम जनमानस में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन परियोजना दमोह शहरी महिला एवं बाल विकास अंतर्गत किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्राचार्य हसन खान, एमएलबी विद्यालय प्राचार्य अर्चना जैन, आरबी सिंह, डी के राठौर, एहतिशाम खान, पर्यवेक्षक लक्ष्मी जैन, रमा ठाकुर, अमित जैन, श्वेता श्रीवास्तव, अंजू लता जैन, प्रतिभा ताम्रकार सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक-शिक्षिकाए मौजूद रही।
विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
दमोह : 14 नवम्बर 2024
विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को जिला चिकित्सालय परिसर से अम्बेडकर चौक तक मधुमेह से बचाव एवं जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया मधुमेह रोग से ब्रेन स्ट्रोक, हृदय रोग एवं अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जिससे बचाव हेतु प्रतिदिन 30 मिनिट व्यायाम जिसमें से 20 मिनिट पैदल चलना एवं 10 मिनिट शारीरिक व्यायाम शामिल है एवं दैनिक भोजन में हरी सब्जियां, सलाद, फल, दाल चांवल, रोटी एवं मोटा अनाज का उपयोग करना चाहिये।
एन.सी.डी. नोडल डॉ. महेश सिंह ने बताया जिले में वर्तमान में एनसीडी क्लीनिक के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के डायबिटिक मरीजों के रूप में 4,55,425 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें 30,913 डायबिटिक पेंशेंट उपचारत है।
जागरूकता रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार जैन, सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विशाल शुक्ला, आर.एम.ओ. डॉ. मनीष संगतानी, एन.सी.डी. नोडल डॉ. महेश सिंह, डॉ. अमित प्रकाश जैन, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी बलराम राठौर, एएसओ दीपक जैन, नर्सिग मैटोर प्रीति लाल, जेसमीन राम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं मेटरनिटी फाउण्डेशन से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भास्कर सेन शामिल रहे ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..