1 एकड शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया..

Spread the love

2 करोड 66 लाख रूपये बेष कीमती शासकीय भूमि के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

दमोह :  कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार कोचर के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर, एल बागरी के मार्गदर्शन में हाउसिंग वोर्ड की दमयंतीपुरम् कालोनी शासकीय भूमि 1 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गई। तहसीलदार दमयंती नगर द्वारा बताया गया कि नासिर पिता शेर खान, शेर खान पिता मुहम्मद खान, साहिल पिता शेर खान, सेवा बाई पति रतिराम मुडा, महेश पिता माखान लाल पटैल, बिहारी पिता मरदन सीग पटैल एवं अन्य के विरूध राजस्व प्रकरण क्रमांक 40/अ-68/2024-25,44/अ-68/2024-25,39/अ-68/2024-25,35/अ-68/2024-25, 43/अ-68/2024-25, 37/अ-68/2024-25 न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी कर बेदखली कार्यवाही की जाकर शासकीय भूमि खासरा नं. 52/1 रकवा 1.92 हे. भूमि में से लगभग 1 एकड शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

            तहसीलदार मोहित जैन द्वारा बताया गया कि उक्त शासकीय भूमि कि वर्तमान कीमत 2 करोड 66 लाख रूपये है। इसके साथ ही मारूताल स्थित चौराहे पर भी शासकीय सडक के किनारे लभगभ 15 लोगो द्वारा दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे भी आज हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मोहित जैन हाउसिंग वोर्ड के अभियंता  आर के बाथम राजस्व निरीक्षक गौरी शंकर अहिरवार, हल्का पटवारी किशोर यादव, थाना प्रभारी दमोह देहात मनीष सिंह, चौकी प्रभारी आनंद कुमार के साथ राजस्व अमला उपस्थित रहा।  

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com