जिला पंचायत सीईओ वर्मा ग्राम सासा में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में हुए शामिल..उन्नतशील कृषक के खेत पर गेहूँ की जीरो टिलेज तकनीक का लिया गया जायजा..मनगुवा मानगढ़ में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन..

Spread the love

जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ग्राम सासा में मुख्यमंत्री जन कल्याण

अभियान में हुए शामिल

दमोह : 12 दिसम्बर 2024

            जिला पंचायत सीईओ श्री अर्पित वर्मा ने जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम सासा में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में शामिल हुए। उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाए संचालित की जा रही हैं की जानकारी देते हुए कहा पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ अवश्य लें। सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने सभी जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा है कि दिए गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाये।

            इसी क्रम में एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया ग्राम पंचायत सुजनीपुर पहुँचे और शिविर का जायजा लिया। ग्रामीणों से चर्चा की और सभी सबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

उन्नतशील कृषक के खेत पर गेहूँ की जीरो टिलेज तकनीक का लिया गया जायजा

दमोह : 12 दिसम्बर 2024

            आज ग्राम किशुनगंज के उन्नतशील कृषक मिथलेश श्रीधर के खेत का भ्रमण किया गया।   डॉ रेड्डीज फाउंडेशन द्वारा मिथलेश श्रीधर के खेत पर गेहूं की जीरो टिलेज तकनीक का प्रदर्शन किया गया हैं, ग्राम के अन्य किसान भाई भी काफी प्रभावित दिखे और भविष्य में जीरो टिलेज तकनीक अपनाने के लिए भी राजी हुए।

            इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र दमोह के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार अहिरवार, वरिष्ठ विकास अधिकारी पथरिया उमाशंकर प्रजापति, डॉ रेड्डीज फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकित माथुर, ट्रेनर मास्टर शुभम सिंह एवं फील्ड ऑफिसर मालती अहिरवार मौजूद रही।

मनगुवा मानगढ़ में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन मौके पर बनाए गए आयुष्मान कार्ड समस्याओं का मौके पर ही हुआ निराकरण

दमोह : 12 दिसम्बर 2024

            “मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान” का शुभारंभ जबेरा जनपद के अंतिम छोर की ग्राम पंचायत घटेरा मनगुवा मानगढ़ शिविर लगाकर किया गया। जनपद सीईओ, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण ने मौके पर समस्याएं सुनीं।

            इस दौरान जनपद सीईओ डॉ रामेश्वर पटेल ने कहा शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों का चिह्नांकन कर उन्हें हितलाभ दिया जाएगा। इसके लिए सभी जनपद की ग्राम पंचायत में निर्धारित दिवसों में इस अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं। चयनित पात्र हितग्राहियों को शिविर में ही हितलाभ वितरण किया जाएगा। शिविर के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य देर शाम तक चलता रहा और जिनके लिए आयुष्मान कार्ड आवश्यक थे उनके घरों पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

            जनपद पंचायत सीईओ डॉक्टर आरपी पटेल ने मौके पर ही आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया। लोगों ने बीपीएल, राजस्व ,पेंशन की समस्या भी बताई। 

            इस अवसर पर घटेरा सरपंच राघवेंद्र सिंह मनगुवा मानगढ़ नवल सिंह बीएमओ डॉक्टर डीके राय उपयंत्री नितेश असाटी रोजगार सहायक राजेश सिंह लोधी हरगोविंद शर्मा सहित ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com