बांदकपुर धाम में हुआ जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन..
बुंदेलखंड की कला एवं संस्कृति को समर्पित रहा आयोजन..
बांदकपुर/- बुंदेलखंड की कला एवं संस्कृति को समर्पित आयोजन जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दी जीनियस ऑफ दमोह 2024-25 का आयोजन म. प्र. जन अभियान परिषद दमोह से संबद्ध संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा छात्र क्रांति दल के सहयोग से जिले के यूथ अचीवर्स एवं आयोजन समिति अध्यक्ष कृष्णा पटेल के नेतृत्व में किया गया जिसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदकपुर धाम में दीप प्रज्वलन प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री जागेश्वर नाथ धाम मंदिर के प्रबंधक रामकृपाल पाठक, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी छोटेलाल गौतम, पुलिस चौकी प्रभारी बी एस हजारी, बजरंग दल जिला संयोजक गोलू चौबे, नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक द्वारा किया गया बच्चों को शुभकामनाएं संदेश दिया गया
प्रतियोगिता में बांदकपुर धाम में बांदकपुर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
बांदकपुर क्षेत्र के प्रतियोगिता प्रभारी शंकर गौतम ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष प्रतियोगिता आयोजित होती है बांदकपुर धाम के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने आज विद्यालय में प्रतियोगिता देकर बुंदेलखंड की कला और संस्कृति में अपना योगदान दिया है मैं सभी शिक्षकों का भी आभार व्यक्त करता हूं जिनके सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न की गई है।
इस दौरान विशेष रूप से राम गौतम, तुलसीराम तिवारी,अंशु दुबे, पीयूष तिवारी ,अमित दुबे,की उपस्थिति रही
More Stories
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह के सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित किताब ने करो~5 का विमोचन रायपुर मेँ सम्पन्न हुआ..