बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..

Spread the love

बुंदेली जलवा महोत्सव सीजन 13 हुआ संपन्न देशभर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति..

दमोह। दमोह स्थानीय मानस भवन में जिले का पारंपरिक बुंदेली जलवा महोत्सव 2024 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह बुंदेली जलवा महोत्सव लगातार 12 सालों से पत्रकार संजय सरवरिया जी द्वारा करवाए जा रहा है। इस बार 13 वे बुंदेली जलवा महोत्सव कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सुंदरकांड पाठ से किया गया एवं भगवती मानव कल्याण संघ के द्वारा अखंड मां दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया ।

कार्यक्रम में दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री लखन पटेल दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवरिया के साथ जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर दमोह सांसद प्रतिनिधि रहे नरेंद्र बजाज श्रीमती मालती असाटी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, आलोक गोस्वामी, सुधीर गुप्ता , रोहित गुप्ता जिला, जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी श्री वाय,ए, कुरैशी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश संबलपुर के कलाकारों ने प्रस्तुतियों से उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया दर्शके झूम उठे। मलखम्म की प्रस्तुति देखने के साथ दर्शकों ने तालिया की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।भाग लेने वाले कलाकारों में,


मलखंब का प्रदर्शन अनहद कला केंद्र दमोह श्री गुरु नानक विद्यालय के समूह वाद्य यंत्र तथा राजस्थान के लोक संगीत कलाकारों की नयनाभिराम प्रस्तुति प्रस्तुति से दर्शन झूम उठे कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों विद्यालयों तथा कला समूह होने भी अपनी सफल प्रस्तुति से सबको रोमांचित किया
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आलोक सोनवलकर लक्ष्मी शंकर सिंह तथा कुमारी कल्याणी ताम्रकार ने किया आयोजन समिति की ओर से आभार प्रदर्शन युवा पत्रकार संजय सरवरिया ने किया


कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागी कलाकारों को प्रतीक स्वरूप स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। बुंदेली जलवा महोत्सव की जो विजेता है वह भावना अमित चौधरी हटा जिन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में शील्ड ₹11000 की राशि दी गई। एसडीएम दमोह राज ललन बागड़ी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया ,जिनके द्वारा राधा कृष्ण का आकर्षक नृत्य कर सभी को झूमने पर मजबूर किया ,इसके साथ ही आयुष गुप्ता जिन्हें द्वितीय पुरस्कार मिला है, तीसरा जो पुरस्कार है वह श्री गुरु नानक स्कूल के स्पेशल वाद्य यंत्र प्रस्तुति को मिला है। इसी दौरान पत्रकार साथी भी मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार आजम खान, अभिनव गौतम, विनय असाटी, अभिषेक जैन, जमुना चौबे, अनुराग बजाज, मनोज पटेल, रितेश अवस्थी, महेंद्र सिंह, दशरथ रैकवार, अरविंद चौधरी, बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com