जबलपुर से आ रही एक शिफ्ट कार ने दमोह से बिजोरा जा रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी..
घायलों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है..
दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी मारुताल स्कूल के सामने सोमवार रात एक भीषण हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं मासूम सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो जाने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में 108 के द्वारा भर्ती कराया गया , जिनका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे जबलपुर नाका चौकी प्रभारी एएसआई आनंद कुमार ने बताया कि जबलपुर ओर से आ रही शिफ्ट क्रमांक एमपी 20 सीएल 6074 ने दमोह से बिजोरा जा रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक यशु जैन पिता कोमल चंद्र जैन उम्र 34 वर्ष निवासी बिजोरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई , तो वहीं घायलों को 108 पायलट नीरज, ईएमटी वसीम व दूसरी 108 पायलट मनीष व अशोक ने मासूम रितिक उम्र करीब 5 वर्ष पिता अरविंद लोधी , अरविंद पिता फूल्लाई लोधी उम्र 24 वर्ष और राहुल पिता भागीरथ अठिया उम्र करीब 30 वर्ष सभी निवासी बिजोरा बुरी तरह घायल होने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनका उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर रेक्शन एल्बर्ट , डॉ उमेश तंतुवाय सहित और भी डॉक्टरों द्वारा बेहतर उपचार सभी घायलों का किया गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
79 हजार करोड़ रुपए की योजना से बुंदेलखंड का बचा हुआ एक-एक रकबा सिंचित हो जाएगा-पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक मलैया..
बुंदेली जलवा महोत्सव: एक शानदार आयोजन..
भागवत कथा सुनने और हरि नाम लेने से जीव मोक्ष के साथ हरि के धाम जाता है: किशोरी वैष्णवी गर्ग..