पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी दिवस पर प्रशंसकों ने किया रक्तदान..
दमोह। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के 100 वे जन्म दिवस पर प्रशंसक जिले के वरिष्ठ पत्रकार ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक अटल राजेन्द्र जैन द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। अटल जी की जन्म जयंती पर रक्तदान को प्रेरित करते अटल राजेन्द्र जैन ने कहा कि रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है, रक्तदान के प्रयास में सभी को शामिल होने का आह्वान किया और जीवन बचाएं ताकि स्वैच्छिक रक्तदान द्वारा जीवन बचाने और एकजुटता बढ़ाने में निभाई जाने में भूमिकाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया जा सके।
इस अवसार पर रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि कृष्ण कुमार परोहा, आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र जैन सोमखेड़ा, लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर, आर एम ओ डॉक्टर चौधरी, विनोद विनोदे, अनुपम खरे, मनीष सागर, ब्रजेश आठ्या की उपस्थिति रही। आज ही महामाया रक्तदान समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक ने भी 33 वी बार रक्तदान किया और सभी से रक्तदान करने की अपील की।
साइबर क्राइम विषय पर किया नुक्कड़ नाटक..
दमोह। मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों के द्वारा अस्पताल चौराहे पर नुक्कड़ नाटक किया गया नुक्कड़ नाटक का विषय साइबर क्राइम था नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुक्ति मंच के कलाकारों ने बताया कि कैसे भोले भाले लोगों से उनके मोबाइल से ओटीपी मंगा कर उनके पैसे निकाल लिए जाते हैं
इसके अलावा कैसे डिजिटल अरेस्ट किया जाता है किसी पिता को यह बोला जाता है कि आपके बच्चे को किसी अपराधी केस में फंस चुका है और अगर उसे बचाना है तो अभी तुरंत किसी लिंक पर 100000 भेजें इसके अलावा वीडियो कॉल कर कर भी लोगों के वीडियो बना लिए जाते हैं और ब्लैक में कर कर उनसे लाखों रुपए वसूल कर लिए जाते है जिससे पैसों के अभाव में पालक और हितग्राही लोगों से कर्ज उठाकर आनन-फानन और डर में पैसे दे देते हैं जिससे बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए सभी से अनुरोध है की जागरूक रहें सतर्क रहें सावधानी बरतें जब तक पूर्ण रूप से प्रमाणित ना हो जाए किसी को पैसे ना भेजें धन्यवाद मुक्ति समाज एवं सांस्कृतिक मंच के रंगकर्मी रंजीत परोचे मोहित सिंह ठक्कर संजू रजक (संजू पेंटर) अखिलेश गोस्वामी कृष्णा तिवारी गौरव रोहिताश आकाश सोनी सितेश जैन मोंटी रैकवार दीपक केसरवानी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
आम आदमी पार्टी दमोह ने विरोध प्रदर्शन किया, इस्तीफे की मांग की..
दमोह। आम आदमी पार्टी दमोह जिला अध्यक्ष ब्रजेश चौबे तत्वाधान में गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन किया गया और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। जिला अध्यक्ष श्री ब्रजेश चौबे ने बताया कि जैसे कि सर्वविदित है कि 17 दिसंबर 2024 को देश की संसद में भाजपा सांसद एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया गया इसके उपरांत पूरे देश में एक आक्रोश प्राप्त है यह बयान जो गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया इससे न केवल दलित समाज बल्कि भारत के सभी धर्म, सभी जातियों के लोगों के मन के अंदर एक पीड़ा एवं रोष व्याप्त है
जिस प्रकार से भाजपा के नेता एवं देश के गृहमंत्री ने यह बयान दिया है यह भाजपा की मानसिकता एवं केंद्र में बैठी मोदी सरकार के विचारों को दर्शाता है बार-बार संविधान को तोड़ने और संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी के बारे में उनके सांसदों द्वारा और खुद भारत के गृहमंत्री द्वारा बयान देना निंदनीय ही नहीं बहुत बड़ा अपराध है। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी दमोह जिला इकाई अमित शाह द्वारा दिए गए अंबेडकर जी के खिलाफ निंदनीय बयान की कड़ी निंदा करती है एवं उनसे सार्वजनिक माफी की मांग करती है। कार्यक्रम में पार्टी के मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत राय, जिला अध्यक्ष लीगल विंग चंद्रमोहन गुरु, जिला अध्यक्ष यूथ विंग प्रकाश लारिया, जिला उपाध्यक्ष हेमंत राय, जिला उपाध्यक्ष उमर खान, जिला उपाध्यक्ष रामलाल प्रणामी, जिला अध्यक्ष ओबीसी विंग भीष्मनारायणपटेल, मदन विश्वकर्मा, बिहारीलाल गुप्ता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
More Stories
भृत्य ने की कलेक्टर से लेकर कमिश्नर तक शिकायत..
दमोह में 28 को होगा विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन..श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस नंदोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन..
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजित किया बाल सम्मेलन एवं पथ संचलन..