कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग ले-कलेक्टर श्री कोचर
सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का होगा लाइव टेलीकास्ट
स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख (संपति कार्ड) का वितरण अंतर्गत जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आज
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया आज 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत भू-अधिकार अभिलेखों का प्रधानमंत्री जी के करकमलों से वितरण का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिले में भी दो-तीन तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा और साथ में कम से कम 50-50 पात्र ग्रामीणजनों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेखों की प्रति का वितरण करेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम होगा जो कि मंत्री जी और विधायक जी के परामर्श से उसका स्थान निर्धारित किया जाएगा और वहाँ पर भी स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कोचर कहा जिला स्तर का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 500 से 800 ऐसे हितग्राही जो की स्वामित्व योजना के अंतर्गत पात्र हैं, उनको भू-अधिकार अभिलेखों का वितरण जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में किया जायेगा। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से शुरू करके दोहपर लगभग 01 से 02 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा और उनके उद्बोधन के पश्चात, प्रधानमंत्री जी वहाँ से अधिकार भू-अभिलेख वितरित करेंगे। जिले में भी इन भू-अभिलेखों का वितरण यहाँ पर किया जाएगा। इसके लिए सारी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने क्षेत्र की जनता से आग्रह करते हुये कहा इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग ले। इस दौरान अलग-अलग स्टाल भी यहाँ पर लगे रहेंगे, जिसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, 70 प्लस के लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे और इसके अलावा स्वास्थ्य और चिकित्सा जांच शिविर भी यहाँ पर लगाये जायेंगे।
More Stories
भागवत कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन..गोवर्धन धरण एवं भगवान को छप्पन भोग लगाए गए..
जिम्मेदारी दी गई है, मापदंडों पर कार्य किए जाये, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो सकेगी-सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी..
जरारूधाम में अटल पथ, अटल किसान प्रशिक्षण केंद्र एवं जैविक खाद निर्माण योजना का किया शुभारंभ..