जिम्मेदारी दी गई है, मापदंडों पर कार्य किए जाये, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो सकेगी-सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी..
सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग की आरडीएसएस योजना अंतर्गत कार्यों एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न..
दिए गए अहृम दिशा-निर्देश
दमोह : सासंद दमोह राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ऊर्जा विभाग की आरडीएसएस योजना अंतर्गत कार्यों की एवं सड़क सुरक्षा समिति बैठक आयोजित की गई। सासंद दमोह श्री लोधी ने कहा अक्सर देखते हैं कि गर्मियों में जब फसल काटने की स्थिति आती हैं तब लाइन जो जमीन पर झूलती है, उनके कारण से खेतों में आग लग जाती हैं, जो डीपी और लाइन जल गई, कैपेसिटर और अलग-अलग विषयों को लेकर लाइन प्रॉपर बेहतर हो जाए, इसका पूरा रिव्यू लिया गया हैं और सभी जगह चिन्हित किया हैं। साथ ही पहले से जो कार्य चल रहे हैं उनकी भी समीक्षा की गई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, विधायक हटा उमादेवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, राज्यमंत्री द्वय के प्रतिनिधिगण, ऊर्जा विभाग तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
सासंद दमोह श्री लोधी ने कहा जिले में निरंतर एक्सीडेंट हो रहे हैं, उनके ब्लैक स्पॉट और ब्लाइंड स्पॉट दोनों चिन्हित किए गए हैं, कहां पर स्पीड ब्रेकर बनाने हैं और कहां पर साइन बोर्ड लगाने हैं, सतत् ट्रैफिक की मॉनिटरिंग की जायेगी। ऑटो चालक, 10-11वीं और 12वीं के जो विद्यार्थी स्कूटी लेकर जा रहे हैं, ट्रिपलिंग कर रहे हैं, उनकी भी रेगुलर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा नरसिंहगढ़ फैक्ट्री के सामने दोनों तरफ जो हाईवा खड़े होते हैं, जिस कारण से वहां पर भी एक्सीडेंट होते हैं, यह सारे विषय चिन्हित किए गए हैं और जिम्मेदारी दी गई है कि इन मापदंडों पर कार्य किए जाये, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो सके, इन सभी को लेकर यह समीक्षा बैठक हुई है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा बैठकों में ऊर्जा और सड़क सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर विचार मंथन किया गया हैं। सांसद जी, विधायक जी और जनप्रतिनिधियों द्वारा जो निर्देश दिए गए और उन पर नियम अनुसार और पात्रता अनुसार कार्यवाही समय-सीमा में सुनिश्चित की जायेगी।
More Stories
भागवत कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन..गोवर्धन धरण एवं भगवान को छप्पन भोग लगाए गए..
स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख (संपति कार्ड) का वितरण अंतर्गत जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आज..
जरारूधाम में अटल पथ, अटल किसान प्रशिक्षण केंद्र एवं जैविक खाद निर्माण योजना का किया शुभारंभ..