बारिश और ठंड के समय आसरे की जरूरत है या रहने की व्यवस्था नहीं है तो दमोह हेल्पलाइन 07812-350300 पर करें संपर्क..
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है यदि बारिश और ठंड के समय आपको आसरे की जरूरत है या रहने की व्यवस्था नहीं है। तो दमोह हेल्पलाइन 07812-350300 पर संपर्क करें, जिला प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों को आसपास के रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था की जायेगी।
ऐसे टीबी मरीज जिनको उपचार नहीं मिल रहा या उपचार में कोई समस्या है, तो दमोह हेल्पलाइन 07812-350300 पर समस्या दर्ज करा सकते हैं..
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है मार्च 2025 तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिले के ऐसे टीबी मरीज जिनको उपचार नहीं मिल रहा या उपचार में कोई समस्या है, तो दमोह हेल्पलाइन 07812-350300 पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सभी मरीजों के पर्याप्त उपचार की व्यवस्था की जायेगी।
70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो आने-जाने में असमर्थ हैं
दमोह हेल्पलाइन 07812- 350300 पर जानकारी देकर घर बैठे ही
आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं और किसी कारणवश आने-जाने में असमर्थ हैं। उनके लिए दमोह हेल्पलाइन द्वारा विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। ऐसे नागरिक या उनके परिजन दमोह हेल्पलाइन 07812- 350300 पर पूरी जानकारी में नागरिक का नाम और आयु, निवास का पूरा पता और मोबाइल नंबर आदि के साथ संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। टीम आपके घर पर आकर आयुष्मान कार्ड बनाने में आपकी सहायता करेगी। यह सुविधा आपके स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
More Stories
दिल्ली दरबार 31 को तय करेगा भाजपा जिला अध्यक्ष..सोशल मीडिया पर संभावित नामों की सूची वायरल..
राज्य अन्तर्विश्वविद्यालयीन क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 28, 29 एवम 30 दिसम्बर को..
दमोह में नव वर्ष पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..