दिल्ली दरबार 31 को तय करेगा भाजपा जिला अध्यक्ष..सोशल मीडिया पर संभावित नामों की सूची वायरल..

Spread the love

वायरल सूची – प्रीतम सिंह लोधी,रमन खत्री,मोहन गुप्ता,अनिल मिश्रा ,अमित बजाज ,मनीष तिवारी ,मोंटी रैकवार ,कपिल सोनी ,रामेश्वर चौधरी ,संतोष रोहित ,वर्षा रैकवार ,गोपाल पटेल ,आलोक गोस्वामी
अनिल मिश्रा ,मालती असाटी,सोना बाई अहिरवार,अनिता सिंह ,कविता राय,शिखा जैन,श्याम शिवहरे..

दमोह- भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया चल रही है। मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां होने के बाद अब जिलाध्यक्ष की खोज की जा रही है। इसके लिए शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में रायशुमारी की गई। जिसके लिए जबलपुर सांसद आशीष दुबे जो जिला संगठन के निर्वाचन अधिकारी के साथ ही पर्यवेक्षक के रूप में शिवपुरी के पूर्व विधायक नरेंद्र बिल्थरे को बनाया गया था। जिन्होंने 67 भाजपा नेताओं से बंद लिफाफों में उनके पंसदीदा नाम लिए हैं, जिनमें से एक नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली दरबार से 31 दिसंबर को लगेगी।

भाजपा जिला कार्यालय में दोपहर 12 बजे से रायशुमारी प्रारंभ हुई, जिसमें 23 मंडल अध्यक्ष और 23 जिला प्रतिनिधियों के अलावा, जनप्रतिनिधियों में हटा विधायक उमादेवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे की मौजूदगी रही। वहीं रायशुमारी के लिए दमोह विधायक जयंत मलैया, मंत्री लखन पटेल, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी व दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी मौजूद नहीं थे। जिनके बारे में बताया जा रहा है कि इनकी रायशुमारी निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक ने या तो मोबाइल पर ली है या इनसे भोपाल में ही रायशुमारी कर ली जाएगी।

रायशुमारी के लिए जो 67 अपेक्षित आमंत्रित थे, उनसे पांच पसंदीदा नाम मांगे गए जिनमें महिला, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से भी एक-एक नाम मंगाए गए हैं। जिससे इस कैटेगरी के आने दावेदारों की संख्या भी 35 से 36 पर पहुंच गई थी। अब इन दावेदारों में से ही एक नाम तय होगा।

दमोह जिला की चार विधानसभा 23 मंडल में विभाजित हैं। जिसमें देखने में आया कि जब जबेरा विधानसभा के मंडल अध्यक्षों व जिला प्रतिनिधियों ने अपनी रायशुमारी के नाम कागज पर अंकित किए तो उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेताओं के नाम अंकित कराए। इसी तरह दमोह, हटा व पथरिया विधानसभा के मंडल अध्यक्षों ने भी अपनी-अपनी विधानसभा के नेता को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने के लिए अपनी रायशुमारी दी है।

शाम को सोशल मीडिया पर कुछ नामों की सूचियां भी वायरल हो रही थी, जिसमें केवल दमोह विधानसभा क्षेत्र के नेताओं के नामों की भरमार थी, जो अन्य विधानसभाओं में दौड़ में शामिल थे, उनके नाम सूची में नहीं थे, जिससे कहा जा सकता है कि जब तक दिल्ली दरबार भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम तय नहीं करता है, जब तक के लिए अपनी ढपली अपना राग की तर्ज पर सोशल मीडिया पर संभावित नामों की सूची वायरल होती रहेंगी।

वायरअल सूची..

प्रीतम सिंह लोधी
रमन खत्री
मोहन गुप्ता
अनिल मिश्रा
अमित बजाज
मनीष तिवारी
मोंटी रैकवार
कपिल सोनी
रामेश्वर चौधरी
संतोष रोहित
वर्षा रैकवार
गोपाल पटेल
आलोक गोस्वामी
अनिल मिश्रा
मालती असाटी
सोना बाई अहिरवार
अनिता सिंह
कविता राय
शिखा जैन
श्याम शिवहरे

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com