पंचायत मंत्री पटेल ने बच्चों को संस्कार बनाने पर दिया जोर..पंचायत मंत्री पटेल ने किया गुबरा गौ-शाला का निरीक्षण..

Spread the love

बच्चे जब व्यस्क बने और उन्हें रास्ते चुनने के मौके आये तो वह संस्कार वाला अच्छा रास्ता चुनेयह आज के दिन अभिभावकों को और संस्थान के आचार्य गणों को संकल्प लेना चाहिए-पंचायत मंत्री पटेल..

टाईम्स पब्लिक स्कूल दमोह के एन्युअल डे सेलीब्रेशन कार्यक्रम में शामिल हुये पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल..

दमोह :   कॉलेज हो या स्कूल हो वार्षिक उत्सव होता है, तो हम अपने बच्चों का मूल्यांकन खुद करते हैं, टीचर तरासता है और चुनता है कि इसे यह भूमिका देनी है। हम अपनी आंखों से बच्चों के उस कौशल को देख पाते हैं, जिसकी हमने शायद कभी कल्पना नहीं की होती है।इस उम्र में यदि वे संस्कार आ जाए कि जब वह व्यस्क बने और जब उसे रास्ते चुनने के मौके आये तो वह संस्कार वाला अच्छा रास्ता चुने, यह आज के दिन अभिभावकों को और संस्थान के आचार्य गणों को संकल्प लेना चाहिए। इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज टाईम्स पब्लिक स्कूल में आयोजित एन्युअल डे सेलीब्रेशन कार्यक्रम में व्यक्त किये।

               पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा नशे से आने वाली भावी पीढ़ी को बचाना अभिभावक, गुरु, सहयोगी, सहपाठी सभी का कर्तव्य है, यह संकल्प हम सभी को लेना होगा। मूक गौ-माता का सड़क पर विचरण उसकी मृत्यु या उससे होने वाली मृत्यु दोनों के प्रति समाज जवाब देह है, यदि यह चीजे हम बच्चों को समझाएंगे तो कितना ही विकराल समय आए, उस आग की लपटों के बीच से वह व्यक्ति निकल जाएगा।  उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक, शिक्षक एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

            इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र दुबे, नर्मदाखण्ड सेवा संस्थान जरारूधाम के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति कमल सिंह ठाकुर, संस्था के संयोजक एवं मार्गदर्शक सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, पाटन नगर पंचायत एवं अध्यक्ष एवं जरारूधाम गौ अभ्यारण के सचिव आचार्य जिनेन्द्र सिंह, राकेश अग्रवाल, भाव सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, विद्यार्थियों के अभिभावक एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।

पंचायत मंत्री पटेल ने किया गुबरा गौ-शाला का निरीक्षण..

दमोह :  प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज गुबरा गौ-शाला पहुंचे। श्री पटेल ने गौ शाला की व्यवस्थाओं को देखा और आगामी समय में होने वाले कार्यों के लिए मार्गदर्शित किया ।

            इस अवसर पर  नर्मदा सेवा खंड संस्थान के अध्यक्ष श्री नरेंद्र बजाज ,श्री शिवचरण पटेल,  आचार्य जगेंद्र सिंह, श्री रूपेश सेन, श्री राहुल, श्री मंदीप यादव, सहारा ठाकुर सहित गौ सेवको की उपस्थिति रही

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com