दुष्यंत जयंती दुष्यंत स्मरण 2024 के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई..
दमोह। म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई के तत्वाधान में दुष्यंत जयंती दुष्यंत स्मरण 2024 के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम अध्यक्ष डा.आर.एल.चिले मुख्य अतिथि नरेन्द्र दुबे रहे। सरस्वती वंदन अर्चन उपरान्त उद्वोधन में नरेन्द्र दुबे ने कहा कि दुष्यंत जी का कविता गजल रचना संसार एक मशाल भले ही उन्होंने लिखी है लेकिन आम आदमी की जुबान पर उनके शैर छपे रहते है। सहज माध्यम से जन पीड़ा की बात गजल में करके समय व समाज को संबोधित कर चेतना को जगाने में तथा व्यवस्था के खिलाफ खड़े होने वाले साहसी रचनाकार थे दुष्यंत। जिससे उनके रचना में व्याप्त विषमताये, नैतिक पतन, नैराश्य व विद्रूपतायें मधुमक्खी के रूप से क्रूर मगरमच्छ का रूप धारण कर आदमी को निगलने लगती है तब दुष्यंत जैसा कविमन सहसा बोल उठता है। रचनाओं के माध्यम से सोई हुई, मानसिकता को जगाने का करने लगता है। तदुपरान्त रचनाकारों ने दुष्यंत की गजल पंक्ति लेकर पूर्ति रचनायें पढ़ी-शोएब दमोही ने-सुनी है जब कोई तन्हाई में गजल, उनकी लगा कुछ ऐसा के दुष्यंत आ के बैठ गये। अदीब दमोही-किसनें इनसे छीन ली स्वरों की दौलत, गाते-गातें लोग चिल्लाने लगे है। ताहिर दमोही-झुककर सलाम काफी नहीं उनके वास्ते, हसरते है कि उनका करो अहतिराम और अनिल जैन-तलाश में तेरी हम खाक छान आये, पर कहीं न देखा जहॉ तू नजर आये सहन नेमा बुत सा बेजुवॉं खड़ा हॅू मै, टहनियों का पता नही ंकेशू तिवारी-गुलो की दाद पाना चाहता है, लुनाई लूट कर वो गुल्सिता की। अमर सिंह राजपूत, गिरेबॉ झॉकने सब यहॉ तैयार हो गये, मजहूल जमाने के-बा-किरदार हो गये। पी.एस.परिहार रूसवा तुम्हारी चाह में होते रहे है हम, इल्जाम झूठे सैकड़ो ढोते रहे है हमा मानव बजाज-धज्जी-धज्जी समाज की खातिर कोई सच्ची खबर तलाश करो। मुस्तफा अकमल पढ़े लिखे वो बहुत है मगर जहीन नहीं, इसीलिए तो किसी का उन्हें यकीन नहीं, नरेन्द्र अरजटिया लफा जो करे, लुटे हर्द पाये ये वो दौर है बेवफा मुस्कुराये। बी.एम.दुबे. ने ऐंसई साल गुजरते जा रये नहीं सुधर हम पारये। परसोत्तम रजक ने दुष्यंत जील की मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हॅू गजल का वाचन किया। अंत में अध्यक्ष डा.चिले ने सूखती जा रही है सदा नीरा जिंदगी, चोंच भर पानी है। आज पीने को पढी। इस अवसर पर राजेश शर्मा, रिषी उपाध्याय, बालक नेमा की उपस्थिति रही।
More Stories
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी समारोह: मालवा में ध्वनि का भव्य प्रदर्शन..
सी एम का लटेरी दौरा , प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने ली बैठक..
हटा उपजेल पँहुचे कलेक्टर कोचर..गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के आयोजन हेतु तैयारी बैठक 06 जनवरी को..शिक्षिका ने राज्यपाल पुरस्कार की राशि से स्कूल को बनाया खूबसूरत..