दमोह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मालवा प्रांत में पहलवार घोष शिविर प्रकट कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के समापन में शामिल होने के लिए संघ सरसचालक मोहन भागवत पहुंचे थे, 770 स्वयंसेवक ने घोष प्रस्तुति दी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर मालवा प्रांत में पहली बार घोष शिविर प्रकट कार्यक्रम इंदौर दशहरा मैदान में आयोजित किया गया, जिसमे 770 से अधिक स्वयंसेवकों ने आनक, पणव, शंख, बांसुरी, और झांझ के साथ घोष वादन की प्रस्तुति दी, इस कार्यक्रम में 15,000 से अधिक लोग उपस्थित थे, जिनमें स्वयंसेवकों के परिवारों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक, अन्य वर्ग से आने वाले खिलाड़ी, रंगकर्मी, व्यापारी सहित आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया था, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके, संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित किया है, घोष शिविर प्रकट कार्यक्रम 31 दिसंबर से शुरू हुआ था समापन आज इंदौर दशहरा मैदान में हुआ है

इंदौर पुलिस और संघ सेवकों ने सुरक्षा की तमाम इंतजाम किए हुए थे, कार्यक्रम स्थल के चारों और चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे, कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले लोगों के प्रवेश पत्र देख कर प्रवेश दिया जा रहा था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ था।

More Stories
बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..
छोटी नदियों को बारहमासी बनाना बड़ी नदियों के अस्तित्व के लिए ज़रूरी: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल..