शिक्षक ने लगाई न्याय की गुहार, बीईओ और प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप..

Spread the love

शिक्षक ने लगाई न्याय की गुहार, बीईओ और प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप..

बीमारी के बावजूद झूठे आरोप लगाए गए..
मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है..
स्थानांतरण रोकने की कोशिश की जा रही है..
7875 रुपये की फीस गबन का झूठा आरोप..

दमोह: हाई स्कूल सांगा संकुल तेजगढ़ तेन्दुखेड़ा में पदस्थ शिक्षक दुर्गेश पाण्डेय ने बीईओ और स्कूल प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। शिक्षक का आरोप है कि बीमारी के कारण चिकित्सीय अवकाश पर रहते हुए भी उन पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

शिक्षक दुर्गेश पाण्डेय ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरा स्वास्थ्य 14 अक्टूबर से ठीक नहीं है मैं चिकित्सीय अवकाश पर हॅूं जिसकी सूचना मैने वाट्सएप्प ग्रुप पर संकुल प्राचार्य तेजगढ व हाई स्कूल वाट्सएप्प ग्रुप पर दी थी। सांगा हाई स्कूल प्राचार्य द्वारा वाट्सएप्प ग्रुप पर दी सूचना देखने के बाद अनजान बनकर बी.ई.ओ. तेन्दूखेडा को मेरी झूठी शिकायत की गई और बी.ई.ओ. तेन्दूखेडा ने झूठी शिकायत की जॉंच बैठा दी गई जॉंच के दौरान जॉंच अधिकारी के साथ मिलकर सांगा प्राचार्य के षड़यंत्र रचने की कोशिश की गई जो असफल रही। मैने जनसुनवाई में आवेदन दिया था 22 अक्टूबर 2024 को जनसुनवाई में प्राचार्य मैडम की प्रताड़ना के विरुद्ध आवेदन दिया था और अन्यत्र शालाओं में कार्य करने की अनुमति मॉंगी थी दिनॉंक 09.11.2024 को श्रीमान् जिला शिक्षा अधिकारी को अन्य शाला में कार्य करने का आवेदन दिया था जिसे जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आवेदन को स्वीकार किया गया था और बी.ई.ओ. तेन्दूखेडा को फोन पर निर्देश दिया था कि इन्हे सांगा हाईस्कूल से हटा कर अन्यत्र स्कूल में पदस्थ किया जाये

शिक्षक ने बताया कि उन्होंने जनसुनवाई में प्राचार्य द्वारा की जा रही प्रताड़ना के खिलाफ आवेदन दिया था और अन्य स्कूल में स्थानांतरण की मांग की थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने उनके आवेदन को स्वीकृत कर दिया था, लेकिन बीईओ और प्राचार्य ने मिलकर उनका स्थानांतरण रोकने की कोशिश की।
शिक्षक का यह भी आरोप है कि उन पर 7875 रुपये की फीस गबन करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जबकि यह राशि स्कूल के एक अन्य शिक्षक के पास है।
बी.ई.ओ. तेन्दूखेडा और सांगा प्राचार्य ने मिलकर छात्र छात्राओं की फीस के जाल में प्रार्थी को उलझा दिया जो फीस छात्र छात्राओं ने प्रार्थी को नहीं दी है। उसमें आरोप प्रार्थी पर लगाया जा रहा है 7875 रुपये का आरोप बी.ई.ओ. और सांगा प्राचार्य द्वारा लगाया जा रहा है। जो पूर्णतः असत्य है। 7875 रुपये मा.हाई स्कूल सांगा के मा.शि. अजय कुमार जैन के पास है यह राशि अजय कुमार जैन से जमा करवाई जाये।

बीईओ और प्राचार्य लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं कि वे यह राशि जमा करें।

इस पूरे मामले में शिक्षक मानसिक रूप से काफी तनाव में हैं और उन्हें नींद नहीं आ रही है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com