बुंदेली दमोह महोत्सव के प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी..आदेश्वर गिरी पर महिला परिषद ने मनाया नव वर्ष..मुहम्मद आसिफ अंजुम शासकीय शिक्षक संघठन के प्रांतीय संघठन मंत्री नियुक्त..पिच्छी परिवर्तन समारोह सानंद संपन्न हुआ..

Spread the love

बुंदेली दमोह महोत्सव के प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी..

सांसद, विधायक और पूर्व विधायक की रही उपस्थित..

18 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा बुंदेली दमोह महोत्सव..

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास के सचिव प्रभात सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहे बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 18 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा जिसकी शुरुआत दमोह सांसद राहुल सिंह, न्यास के संरक्षक एवं दमोह विधायक पूर्व मंत्री जयंत मलैया, दमोह के पूर्व विधायक अजय टंडन द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

 इस अवसर पर बुंदेली गौरव न्यास के सदस्यों की उपस्थिति रही।

आदेश्वर गिरी पर महिला परिषद ने मनाया नव वर्ष..
दमोह।
 अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद प्रिया करनी संभाग दमोह की प्रगति शाखा ने नव वर्ष आदेश्वर गिरी जाकर मनाया आदिनाथ भगवान की स्तुति की।

तत्पचात परिषद की बहनो मोनिका सेठ के बगीचे मे पिकनिक का आंनद लिया जिसमे हाउसी, गेम्स डांस का भरपुर आनंद लिया और नव वर्ष धूमधाम से मनाय प्रगति शाखा की सभी बहनो ने धर्म एवं पिकनिक दोनो का सामंजस्य बीठा कर खूब लुफ्त उठाया।

मुहम्मद आसिफ अंजुम शासकीय शिक्षक संघठन के प्रांतीय संघठन मंत्री नियुक्त..

दमोह।
 शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय बैठक भोपाल में आयोजित की गई जिसमें संघठन के प्रांतीय पदाधिकारियों की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष राकेश दुबे द्वारा श्री आसिफ अंजुम को प्रांतीय संघठन मंत्री नियुक्त किया गया। इस दौरान आसिफ अंजुम नें दमोह पहुंचकर अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी दमोह से सौजन्य भेंट की तथा अपना नियुक्ति पत्र सौंपा तत्पश्चात संघठन के पदाधिकारियों को अस्वस्थ कराया कि, मुझे प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों नें जो जिम्मेदारी सौपी हैं उसपर मैं पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से शिक्षकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करूँगा।

श्री अंजुम को दमोह के शासकीय शिक्षक संघठन व अन्य संघ के अध्यक्षों व पदाधिकारियों के शुभकामनायें प्रेषित की जिसमें, विष्णु शर्मा , नीरज नायक, अजेंद्र सिंह ठाकुर प्रांतीय प्रदेश उपाध्यक्ष,मनोहर दुबे प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ,प्रेम सिंह ठाकुर (जिला अध्यक्ष) राकेश हजारी प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश लिपकीय वर्ग कर्मचारी संघ,डाँ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स,सत्यनारायण तिवारी जिलाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, प्रमेन्द्र जैन जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश शिक्षक संघ,महेंद्र जैन,विजय शर्मा जिलाध्यक्ष वाहन चालक संघ, प्रमोद अहिरवार चतुर्थ श्रेणी संघ, के आर पाण्डेय जिलाध्यक्ष स्वस्थ विभाग, मेहमूद सिद्दकी जिलाध्यक्ष अपाक्स, बी एम दुबे, आशाराम पटैल जिलाध्यक्ष राजस्व कर्मचारी संघ,विपिन चौबे, नवनीत स्वामी,श्री अब्दुल रशीद खान आबिद खान, अजय जैन, पं.राकेश उपाध्यक्ष,पं.श्रीकृष्ण कांत पाण्डेय,राजीव विश्वकर्मा,पं.राम प्रकाश शुक्ला, अफजल खान सहित साथियों द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

पिच्छी परिवर्तन समारोह सानंद संपन्न हुआ..
दमोह।
 नन्हे मंदिर दमोह में चातुर्मास के पश्चात मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज का पिच्छी परिवर्तन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज की पिच्छी प्राप्त करने का सौभाग्य श्रीमती सुरभि सलिल लहरी परिवार एवं मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज की पिच्छी लेने का सौभाग्य श्रीमती दिशा संगीत मंडला परिवार को प्राप्त हुआ। इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्य श्री एवं बड़े बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया मंगलाचरण उपरांत संगीत के साथ आचार्य श्री की मंगल पूजन की गई शास्त्र भेंट किए गए शिवपुरी से पधारे श्रावक गणों ने मुनि श्री के पद प्रक्षालन करने का सौभाग्य प्राप्त किया

Oplus_131072

इस मौके पर चतुर्मास स्थापना में प्रथम कलश स्थापित करने वाले विपिन जैन द्वितीय कलश मीनू जैन विजय श्री आयरन तृतीय कलश रूपचंद सौरव अरिहंत का नन्हे मंदिर कमेटी एवं जैन पंचायत के द्वारा सम्मान किया गया इसके अलावा अन्य कलश लेने वालों का भी समिति की ओर से सम्मान किया गया एवं कलश भेंट किए गए चातुर्मास में विशेष सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का भी विशेष सम्मान किया गया। विशेष सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं एवं ब्रह्मचारी बहनों को मुनि श्री को पिच्छी भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई एवं नन्हे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला के साथ अन्य लोगों को भी पिच्छी भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर मुनि श्री ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि पिच्छी परिवर्तन समारोह संयम का पर्व  है इस कोमल पिच्छी से अहिंसा धर्म की रक्षा होती है सूक्ष्मजीवों के रक्षा का यह उपकरण है जो भव्य जीव इसको धारण करता है उसका कल्याण अति शीघ्र हो जाता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में संयम को धारण करने की मनो इच्छा रखनी चाहिए संयम और अहिंसा के माध्यम से ही इस मानव का कल्याण हो सकता है गुरु ने हम पर उपकार करके यह संयम और अहिंसा का उपकरण हमें बड़े सौभाग्य से प्रदान किया प्रत्येक व्यक्ति को इसे प्राप्त करने की भावना रखनी चाहिए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com