युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करना और उन्हें मार्गदर्शन देना अत्यंत प्रशंसनीय कार्य-राज्यमंत्री लोधी..
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ प्रतिभाओं का सम्मान..
दमोह : अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी-कर्मचारी संघ आलोक के तत्वावधान में मां हरसिद्धि मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी और मुख्य वक्ता एवं आलोक संघ के राष्ट्रीय मार्गदर्शक आईआरएस जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे, सतेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, लोकेंद्र पटेल (लकी भैया) सहित समाज के वरिष्ठजनों की गरिमामय मौजूदगी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी और स्वामी ब्रह्मानंद के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना और माल्यार्पण से हुई। अतिथियों का स्वागत आलोक संघ के पदाधिकारियों द्वारा फूल माला, मेडल और बेच लगाकर किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा “युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करना और उन्हें मार्गदर्शन देना अत्यंत प्रशंसनीय कार्य हैं। यह युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने और उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करता है।”
आईआरएस लोकेश कुमार लिल्हारे ने करियर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “करियर का चयन जीवन का एक बड़ा निर्णय है। यह न केवल व्यक्ति की जीवनशैली को प्रभावित करता है बल्कि समाज में उसकी स्थिति भी निर्धारित करता है। बच्चों को शिक्षित करना और परिवार को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाना समाज और परिवार दोनों के विकास के लिए आवश्यक है।”
प्रतिभाओं का सम्मान
इस कार्यक्रम में 2024-25 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों, 2023-24 में सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों और नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को साल, श्रीफल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिले के लोधी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी, आलोक संघ के सदस्य, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष नारायण सिंह ने किया।
More Stories
दमोह में अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने की मुहिम शुरू..नगर पालिका के सामने कचरा फेंकने पर 5000 रुपये का जुर्माना..शांति समिति की बैठक आज..
बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतियोगिताओं के ऑडीशन 11,12,13 जनवरी को..महिला परिषद ने गौशाला जाकर गायों को गुड़, रोटी, चारा खिलाया..
दमोह में सागर मंदिर तोड़फोड़ के विरोध में धरना प्रदर्शन..