अभियान कलेक्टर का अभियान कतई नहीं है, इसका श्रेय सिर्फ आप सभी को जाता है-कलेक्टर श्री कोचर
साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के 30 वे सप्ताह अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता हेतु किया गया श्रमदान
दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
दमोह : 05 जनवरी 2025
सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान का 30 वां सप्ताह अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, अपर कलेक्टर मीना मसराम, विभिन्न सामाजिक संग़ठन/विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत सामजिक कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधिगण, वार्डवासी, वार्ड पार्षद, अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रमदान कार्य मे सहभागिता निभाई। इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा 30 हफ्ते यानी 210 दिन, 210 दिन लगातार कोई काम करना कठिन चीज है। नए साल में लोग संकल्प लेते हैं और चार से पांच दिन के बाद संकल्प खत्म हो जाता है, लेकिन दमोह के जनप्रतिनिधिगणों, नागरिकों, सामाजिक संगठनों, अधिकारी कर्मचारियो का यह वाकई में प्रशंसनीय कार्य है। इस अभियान में विधायकगण, सांसद जी, मंत्री गण सभी इसमें बहुत अच्छे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा यदि हमारे साथ 10 लोग भी जुड़ते हैं तो समाज में एक संदेश जाता है, हमें भी शहर को साफ रखना है, इसलिए सभी का शुक्रगुजार हूं कि सभी लोग इतनी बड़ी संख्या में आते हैं। उन्होंने कहा यह अभियान लगातार चलना चाहिए यह अभियान कलेक्टर का अभियान कतई नहीं है और कलेक्टर को इसका श्रेय कतई नहीं जाता है, इसका श्रेय सिर्फ आप सभी को जाता है, जो इसको चला रहे हैं और मेरे जाने के बाद यदि यह अभियान चलता है तो मैं मानूंगा कि यह अभियान सफल है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सामाजिक संगठन लगातार आते हैं कई लोग 30 हफ्ते से लगातार इस कार्यक्रम में आ रहे हैं, सभी का धन्यवाद अदा करता हूं कि सभी की ऊर्जा हमें प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा आज हमने कलेक्ट्रेट की हालत देखी, हमने बीड़ा उठाया है कि जिस जगह पर गंदगी को साफ किया है वहां पर दोबारा गंदगी नहीं होने देंगे, यहां पर एक अच्छा बगीचा दिखेगा। उन्होंने कहा अगले संडे को ऐसी जगह चयनित करेंगे जहां पर बहुत ज्यादा गंदगी होती है और उसके अगली बार वहां पर किसी को सफाई करने नहीं जाना होगा, ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
हरिश्चंद्र पटेल (गुड्डू भैया) ने कहा स्वच्छ भारत, सुंदर भारत की तर्ज पर लगातार जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान का यह 30 वा सप्ताह है, आज कलेक्टर परिसर के चारों तरफ सफाई की गई है सभी से आग्रह के अपने आसपास सफाई रखें।
शैलेंद्र पाठक ने कहा सभी सामाजिक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियो द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है, यह इसका 30वा सप्ताह है, सभी वार्ड वासियों से आग्रह है कि इस स्थान को स्वच्छ और साफ बनाकर रखें।
शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी कपिल खरें ने कहा इस रविवार को कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर को स्वच्छ किया है। स्वच्छता अभियान की जो यह श्रृंखला चली आ रही है, इसमें सभी ने मन लगाकर यहां पर सफाई की है।
सन्तोष रोहित ने कहा आज कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया है, कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने यहां पर आकर साफ सफाई की है।
राजेंद्र चौरसिया ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 30 वा सप्ताह से सफाई अभियान चल रहा है, सभी वार्ड वासियों से आग्रह है कि अपने आसपास सफाई रखें।
More Stories
दमोह में अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने की मुहिम शुरू..नगर पालिका के सामने कचरा फेंकने पर 5000 रुपये का जुर्माना..शांति समिति की बैठक आज..
बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतियोगिताओं के ऑडीशन 11,12,13 जनवरी को..महिला परिषद ने गौशाला जाकर गायों को गुड़, रोटी, चारा खिलाया..
दमोह में सागर मंदिर तोड़फोड़ के विरोध में धरना प्रदर्शन..