अवैध शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसा..
बरामदगी: 340 पाव अवैध शराब लगभग 2.89 लाख रुपये की एक नीली स्कूटी..
दमोह/तेंदूखेड़ा: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना तेंदूखेड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर पुनेश यादव (बरगी, जबलपुर) और सागर पटेल (जरौद, जबलपुर) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 340 पाव अवैध शराब (लगभग 2.89 लाख रुपये की) और एक नीली स्कूटी बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दमोह देहात पुलिस की बड़ी कामयाबी: 48 घंटे में अपहृत लड़की को बचाया गया..
दमोह: एक बड़ी सफलता में, दमोह देहात पुलिस ने अपहृत लड़की को महज 48 घंटों के भीतर बचा लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर, थाना दमोह देहात की टीम ने साइबर सेल दमोह के सहयोग से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस की टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक प्रसीता कुर्मी ने किया, जिनके साथ प्रधान आरक्षक लाल बहादुर और आरक्षक राहुल भी शामिल थे। इस टीम ने अपहृत लड़की को सीहोर जिले के बुधनी से सकुशल बरामद किया।
यह मामला थाना दमोह देहात में दर्ज अपराध क्रमांक 16/25 के तहत आता है। पुलिस ने अपहरणकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
- स्थान: दमोह देहात
- घटना: अपहरण
- कार्रवाई: 48 घंटों में अपहृत लड़की को बचाया गया
- टीम: उप निरीक्षक प्रसीता कुर्मी, प्रधान आरक्षक लाल बहादुर, आरक्षक राहुल और साइबर सेल दमोह
- स्थान: सीहोर जिले के बुधनी
More Stories
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर रोक..
दमोह में दर्दनाक हादसा: आग लगने से तीन मासूम झुलसे, दो की मौत..
यदि सुखी रहना है तो सत्संग से जुड़ो, सत्संग से ही ज्ञान होता है -श्री श्रावणानंद सरस्वती जी..बुंदेली दमोह महोत्सव परिसर का हुआ भूमिपूजन..