तेजगढ़ पुलिस द्वारा की गई अबैध शराब के विक्रय/परिवहन पर कार्यवाही।
दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दमोह तथा देवी सिंह ठाकुर एसडीओपी तेंदूखेडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजगढ़ एवं टीम द्वारा 02 अलग-अलग जगहों पर अबैध शराब के परिवहन/विक्रय पर कार्यवाही की गई।
- ग्राम कांकर में दविश देकर पकड़ी 08 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 06.01.2025 को थाना प्रभारी तेजगढ़ उपनिरी. अभिषेक पटेल एवं स्टाफ स.उ.नि. अक्षेन्द्रनाथ, स.उ.नि. संजय सिंह, प्र.आर. 295 भगवत, प्र.आर. 201 रघुराज सिंह, आर. 366 चैन सिंह, आर. 270 रामनिवास, जी.आर.एस. राजाराम यादव द्वारा मुखविर की सूचना पर अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रदुम्न सींग लोधी निवासी कांकर के घर के बाड़े से दविश देकर 08 पेटी अंग्रेजी शराब मेक डावर नं. 01 रम के 380 पाव कीमती 69000/- रूपये की जप्त की गई आरोपी प्रदुम्न लोधी के विरूद्ध अपराध क्रं. 06/2025 धारा 34(2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- जप्तीः-
08 पेटी 380 पाव अंग्रेजी शराब मेक डावर नं. 01 रम के कीमती 69000/- रुपये।
More Stories
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर रोक..
दमोह में दर्दनाक हादसा: आग लगने से तीन मासूम झुलसे, दो की मौत..
यदि सुखी रहना है तो सत्संग से जुड़ो, सत्संग से ही ज्ञान होता है -श्री श्रावणानंद सरस्वती जी..बुंदेली दमोह महोत्सव परिसर का हुआ भूमिपूजन..