दमोह पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले को किया गिरफ्तार..पथरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई: हत्या के प्रयास के आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार..पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा यातायात जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना..

Spread the love

पुलिस अधीक्षक एवं थाना पटेरा की संयुक्त टीम ने ग्राम कोटा की बहुचर्चित घटना के आरोपी को किया गिरफ्तार..

श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक दमोह, तथा एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन में थाना पटेरा के अप.क्र. 305/24 धारा 196,298,324(4),351(2) बीएनएस में आरोपी बेडीलाल पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर जे. आर. माननीय न्यायालय पेश किया गया।

विवरण:- थाना पटेरा मे दिनाँक 20.12.2024 को प्रार्थी रामप्रताप पिता पुल्ला अहिरवार उम्र 40 साल नि.

कोटा थाना पटेरा ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनाँक 14.11.24 को बस स्टैण्ड ग्राम कोटा मे श्री भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना की गई थी। जो दिनाँक 19.12.2024 की रात्रि मे 11 बजे के बाद किन्ही असमाजिक तत्वो के द्वारा बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया जिसकी रिपोर्ट पर उक्त अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। दौरान विवेचना पीएसटीएन डाटा, सीडीआर, फिंगर प्रिन्ट, घटनास्थल का निरीक्षण, ग्राम कोटा तथा आसपास के लोगो के कथन, संदेहियो के कथन से आरोपी बेड़ीलाल पिता पुतई कुर्मी पटेल उम्र 45 साल नि. कोटा थाना पटेरा से पूछताछ की गई जिसने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनाँक 09/01/2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

हत्या के प्रयास के आरोपी को पथरिया पुलिस द्वारा 12 घंटो के अन्दर किया गया गिरफ्तार..

श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन, श्री संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं श्रीएसडीओपी पथरिया श्री रघु केशरी के मार्ग दर्शन में हत्या के प्रयास के आरोपी की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित कर आरोपी रहमान उर्फ राजा खान पिता मुबारक खान गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 08.01.25 को फरियादी कृष्णा अहिरवार पिता काशीराम अहिरवार उम्र 16 वर्ष निवासी पथरिया ने रिपोर्ट लेख करायी कि मै दिनांक 8/1/25 के करीब शाम 07 बजे अपने दोस्त हर्ष अहिरवार के साथ, अपने दोस्त से मिलने वार्ड नं 4 पथरिया मे गये थे वही उनका दोस्त क्रिस आदिवासी मिल गया, जहां हम तीनो मिलकर बातचीत कर रहे थे तभी राजा खान अपने घर से चाकू लेकर आया एवं हर्ष और मुझसे गालीगलौच तथा जातिगत टिप्पणी करने लगा। जब गाली गलोच करने से मना किया तो हम दोनो को जान से मारने की नियत से चाकू मारी जो फरियादी कृष्णा अहिरवार की पीठ में कंधा के नीचे दाहिने तरफ लगी और वह घायल होकर वही गिर गया तथा हर्ष के गर्दन के पीछे दाहिने कन्धे के बाजू में चाकू मारी जिससे हर्ष भी वही पर गिर गया। दोनो के चिल्लाने पर कृष और मोहल्ला के लोग दौडकर आये तभी राजा खान वहा से भाग गया तथा मोहल्ले के लोग पथरिया अस्पताल लेकर आये एवं इसके बाद थाना पथरिया में रिपोर्ट से अपराध क्रमांक 25/2025 धारा 109, 296 बीएनएस 3 (1) द, (1) ध, 3 (2)5 एससीएसटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। बाद आरोपी राजा उर्फ रहमान खान को तलाश पतारसी कस्बा पथरिया में की गयी जो आरोपी दस्तयाब हुआ। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपराध कारित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकू पेश किया जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी राजा उर्फ रहमान खान को दि. 09.01.25 को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसे मान न्यायालय पेश किया गया।

  • पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा यातायात जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना..

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के पालन में सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 “परवाह” थीम पर जिला दमोह में दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक “सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं श्री संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में तथा श्री दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात जागरुता हेतु यातायात रथ तैयार किया गया जिसे आज दिनांक 09.01.2025 को पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ के माध्यम से शहर अनुभाग के साथ-साथ अनुभाग तेन्दूखेड़ा, हटा, पथरिया क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर नियमों का पालन करने का संदेश दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत की कमी लाए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर दुर्घनाओं हेतु संवेदनशील एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सड़क इंजीनियरिंग के द्वारा सुधार कार्य की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। यातायात जागरुकता के संबंध में वाहन चालकों, स्कूली छात्र-छात्राओं की यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों का पालन करने और कराने की समझाईश दी जाएगी। यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरुक करने हेतु महत्वपूर्ण चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, वाहन रैलियां की जाएगी साथ ही जागरुकता संबंधी पंपलेट का वितरण रोड़ यूजर्स में किया जाएगा। वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में प्रशिक्षित कर आई चेक अप हेतु केम्प का आयोजन किया जाएगा। ट्रेक्टर ट्राली, मालवाहक वाहन, ट्रकों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाकर गुड समेरिटन योजना के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा विभिन्न स्कूल एवं कॉलेजों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु पेंटिग, निबंध, स्लोगन राईटिंग इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को समझाईश के साथ-साथ चालानी कार्यवाही भी की जावेगी।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com