हनुमानजी का चोरी गया मुकुट बरामद..
एक आरोपी को किया गिरफ्तार..
दमोह- कोतवाली अंतर्गत गौरीशंकर चौराहा पर स्थित गौरीशंकर मंदिर से हनुमानजी का चांदी का मुकुट चोरी हो गया था। पुलिस ने पांच दिन के अंदर मुकुट बरामद करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मुहत्तमकार श्यामसुंदर रावत द्वारा 4 जनवरी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि फुटेरा वार्ड नंबर 3 दमोह स्थित गौरीशंकर मंदिर से हनुमान जी का चांदी का मुकुट वजन 300 ग्राम कीमती करीबन 13 हजार रुपए मूल्य का चोरी हो गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली दमोह में अपराध क्रमांक 29/2025 धारा 331(3), 305 ए बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मंदिर चोरी का होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन व एएसपी एवं सीएसपी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। कोतवाली पुलिस ने 9 जनवरी को आरोपी हरिकिशन पिता बिन्द्रावन राय उम्र 33 साल निवासी पिपरिया भटौली थाना गढ़ाकोटा जिला सागर से गौरीशंकर मंदिर से चोरी किया चांदी का मुकुट बरामद किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर पूर्व में थाना बटियागढ़ व पथरिया क्षेत्रांतर्गत भी मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है, थाना बटियागढ़ व पथरिया पुलिस द्वारा पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
More Stories
हटा जनपद अध्यक्ष पद के लिए लाटरी सिस्टम से हुआ चुनाव..कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएं-बबलू ठाकुर..बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतियोगिताओं के ऑडीशन आज 11 जनवरी से..
बुल्डोजर से पुष्पवर्षा कराकर मंत्री का किया स्वागत..
दमोह पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले को किया गिरफ्तार..पथरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई: हत्या के प्रयास के आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार..पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा यातायात जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना..