हम विवेकपूर्ण ढंग से सोचें, बोलें और कार्य करें, तो न केवल हमारे जीवन में सुख और शांति होगी, बल्कि हम दूसरों के जीवन को भी आनंदित कर सकेंगे- कलेक्टर श्री कोचर
स्वामी विवेकानंद जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न
दमोह : स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा टाइम्स कॉलेज दमोह में जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा “विवेक और आनंद, ये दो शब्द हमारे जीवन के पथ प्रदर्शक हैं। यदि हम विवेकपूर्ण ढंग से सोचें, बोलें और कार्य करें, तो न केवल हमारे जीवन में सुख और शांति होगी, बल्कि हम दूसरों के जीवन को भी आनंदित कर सकेंगे।
इसी प्रकार वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार नरेंद्र दुबे ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन को मानवता, बंधुत्व और सेवा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा “स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और कार्यों से पूरे विश्व को प्रेरित किया। उनके विचार आत्मविश्वास, धैर्य और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा देते हैं।”
पंकज हर्ष श्रीवास्तव ने कहा “स्वामी विवेकानंद को युगाचार्य के रूप में जाना जाता है। विवेकानंद जी ने भारतीय संस्कृति को विज्ञान के साथ जोड़कर आधुनिक भारत की नींव रखी। धर्म और विज्ञान के समन्वय पर बल दिया और कहा कि पीड़ित और दुखी लोगों की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर भक्ति है।”
इस दौरान अवनीश मिश्रा, के.के. परौहा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार विस्तार से रखें। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में सुशील गुप्ता, राकेश अग्रवाल, जुगुल किशोर अग्रवाल, नर्मदा एकता सिंह, सीमा जाट, बबली विश्वकर्मा, कृष्णा पटेल, राजकुमार सेन सहित अन्य गणमान्य नागरिक, साहित्यकार, सम्मानीय मीडियाजन, शिक्षाविद, छात्र और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सुशील नामदेव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
दमोह में शस्त्र लायसेंस आवेदकों के लिए विशेष जनसुनवाई..
भाजपा के जिला अध्यक्षों की घोषणा का सिलसिला जारी..
20 पेटी अवैध शराब जब्त,कुल मशरूका 02 लाख 86 हजार..