एसडीएम ने 03 ग्रामों के कुल 142 बच्चों को स्वेटर, ठंड से बचने हेतु कपड़े किये वितरित..

Spread the love

एसडीएम तेंदूखेड़ा गंधर्व ने तहसील जबेरा के दूरस्थ अंचलो के 03 ग्रामों के कुल 142 बच्चों को स्वेटर, ठंड से बचने हेतु कपड़े किये वितरित..

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गंधर्व ने तहसील जबेरा के दूरस्थ अंचल एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला देवतरा के 31 बच्चों, आंगनबाड़ी केंद्र देवतरा के 15 बच्चों, एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बोदा मानगढ़ के 24 बच्चों, आंगनबाड़ी केंद्र बोदा मानगढ़ के 20 बच्चों, शासकीय प्राथमिक शाला झादा मानगढ़ के 20 बच्चों, आंगनबाड़ी केंद्र के 32 बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये। उन्होंने कुल 03 ग्राम के कुल 142 बच्चों को स्वेटर, ठंड से बचने हेतु गर्म कपड़े वितरित किए।

इस दौरान एसडीएम श्री गन्धर्व ने बच्चों से संवाद करते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने और अच्छा काम करने हेतु प्रेरित किया।

साथ में नायब तहसीलदार अटल बिहारी वर्मा, आर आई सिग्रामपुर अमरजीत मिश्रा, पटवारी चंद्रमोहन शर्मा, पटवारी सोनेलाल गौंड, पटवारी रितु मेश्राम, रीडर गुलशन कुमार, राहुल श्रीवास्तव सहित सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com