दमोह – आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं जिले में व्हीव्हीआईपी विजिट को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र हथियार रखने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के पालन में दिनांक 04.11.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुश्कीबाबा के पास मागंज वार्ड नं. 04 में संदीप पटेल अपने घर पर अवैध शस्त्र, कट्टा बना रहा है। जो उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक दमोह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप पटेल पिता स्व. रामदास पहल उम्र 36 साल निवासी मुस्कीबाबा दमोह के कब्जे से अवैध देसी कट्टा एवं आग्नेय शस्त्र बनाने की सामग्री विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरप्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अप.क्र 736ध्2023 धारा 25(1-ए), 25 (1-एए), 25(1-बी), 25 (1बी (सी), 27 आयुध अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरप्तार आरोपी –
- संदीप पटेल पिता स्व. रामदास पटैल उम्र 36 साल निवासी मुस्कीबाबा दमोह !
जप्त मशरुका-
एक लोहे का देशी कट्टा, एक लोहा का अधूरा बना हुआ देशी कट्टा, देशी कट्टा के अधूरे यी हुये पार्टस् – बटनुमा अधूरी बनी हुयी संरचना, कुल 07 लोहा की कट्टे की अधूरी बनी हुयी ट्रिगरनुमा संरचनायें, कुल 07 लोहा की कट्टे की प्लेटफॉर्मनुमा बनी हुयी संरचनायें कुल 07 लोहे के पाईप, कुल 08 लोहा की कट्टे के बैरल व प्लेटफॉर्म के बीच लगने वाली लोहा की चादर को मोड़कर बनायी गयी संरचनायें एवं हथियार बनाने मे उपयोग की जाने वाली सामग्री एक हरे रंग का ग्राण्डर मय फ्लेप डिस्क मय काले रंग की डोरी के, ग्राण्डर की दो फ्लेप डिस्क, एक रेत पेपर, एक आरी, एक लोहा की हथौडी, एक लोहा की लुहानी, एक लोहे की छैनी, एक लोहे का प्लास, एक बड़ी लाहा की सन्सी, एक छोटी लोहा की सन्सी, एक लोहा की पकड़ने वाली कैंची, एक लोहा को किसने वाली लोहा की रेत सुम्बी, एक लोहा घिसने वाली लोहा की छोटी सुम्बी, ग्राण्डर खोलने की लौहा की चाबी एवं तीन लोहा की पत्तियाँ मिली
उत्कृष्ट कार्य-
औद्योगिक इकाई के प्रभारी दमोह के संरक्षक आनंद सिंह ठाकुर, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, प्र. आर 105 रामगोपाल, प्र.आर आर. 353 सौरभ टंडन, प्र0आर0. 280 राकेश अठ्या, प्र. आर 422 अजीत दुबे, प्र.आर. 528 देवेन्द्र, प्र.आर. 86 महेश यादव सैनिक 64 राकेश दुवे आर. 251 अजय पटेल, आर. 474 संदीप दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..