दमोह देहात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ग्राम हिनौता में अवैध गांजा की खेती करने वाले आरोपी को गांजे के पौधों सहित किया गिरफ्तार

Spread the love

दमोहआगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के पालन में दिनांक 04/11/23 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम हिनोता का रहने वाला विष्णु उर्फ जीवन पटैल पिता नन्नेभाई पटेल अपने घर की पीछे लगे अपने खेत में गांजा के पेड़ो को अवैध रूप से लाभ कमाने के लिए लगा रखा है एवं आज वह उन पेड़ो को निकाल कर बेचने बाला हैं। यदि तत्काल दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है जो मुखबिर की सूचना को विश्वसनीय मानते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में ग्राम हिनौता में आरोपी विष्णु उर्फ जीवन पटेल पिता नन्नेभाई पटेल उम्र 45 साल निवासी ग्राम हिनौता के घर के पीछे उसके खेत में लगे अवैध 470 गांजे जैसे हरे पौधे कुल बजनी 187.12. किलो ग्राम कीमती करीब 2 लाख रुपये के विधिवत जप्त किये गये। आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध क्र 735/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरप्तार आरोपी
1 विष्णु उर्फ जीवन पटैल पिता नन्नेभाई पटेल उम्र 45 साल निवासी ग्राम हिनौता

जप्त मशरुका-
470 गांजे जैसे पौधे कुल बजनी 187.12. किलो ग्राम कीमती करीब 2 लाख रुपये
उत्कृष्ट कार्य-
औद्योगिक इकाई के प्रभारी दमोह के संरक्षक आनंद सिंह ठाकुर, उनि शिवांगी गर्ग, प्र. आर 403 प्रेमदास वैरागी, प्रा. आर. 353 बोरॉन टोनर, प्रा. आर 280 राकेश आठ्या, प्र. आर 422 जेटी, प्रा. आर 105 रामगोपा, प्र.आर. 528 देवेन्द्र, प्र.आर. 86 महेश यादव सैनिक 64 राकेश दुवे, आर. 251 अजय पटेल, आर. 474 संदीप दीक्षित, आर. 231 दीपेश, आर. 778 आसुतोष, आर. 746 दीपचंद की अहम भूमिका रही

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com