दमोह के 9 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी, कारण: खराब बोर्ड परीक्षा परिणाम..

Spread the love

सागर कमिश्नर डॉ. रावत ने बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम

परीक्षा परिणाम वाले 9 प्राचार्यों की वेतन वृद्धि रोकी..

दमोह : सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी  की अनुशंसा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले दमोह जिले के 9 प्राचार्यों की एक-एक वेतन वृद्धि आसंचयीरूप से रोकने के आदेश जारी किए हैं।

            संभाग आयुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए गए थे किंतु दमोह जिले के 9 विद्यालयों के परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहे जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव के बाद संबंधित प्राचार्य की एक-एक वेतन वृद्धि असंचई रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन प्राचार्यों की एक एक वेतन वृद्धि रोकी गई उनमें शास. उत्कृ.उ.मा. विद्यालय बटियागढ़ के प्राचार्य बी.एस. रावत की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 14.29 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 9.25 प्रतिशत  आने पर, शास.बालक उ.मा. विद्यालय हिण्डोरिया के प्रभारी प्राचार्य अनिल गर्ग की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 21.27 प्रतिशत,तथा हायर सेकेण्डरी का परीक्षा 19 प्रतिशत आने पर, शास. उ.मा. विद्यालय अभाना के प्राचार्य आर के जैन की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 28.36 प्रतिशत,  आने पर, शास.क.उ.मा. विद्यालय जबेरा के प्राचार्य जे. एल. प्रधान की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 27.2 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 30 प्रतिशत  आने पर, शास.उ.मा. विद्यालय इमलियाघाट दमोह के प्राचार्य एम.एल यादव की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 28 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा. विद्यालय उमरी के प्राचार्य आर.के.व्यास की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 25 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा. विद्यालय हिनौताकला के प्राचार्य श्रीमती शैल ठाकुर की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 11.86 प्रतिशत,हायर सेकेण्डरी स्कूल 30 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा.विद्यालय मडियादौ के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ममता छिरौलिया की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 28.30 प्रतिशत आने पर, शास.उ.मा.विद्यालय तेजगढ़ के प्रभारी प्राचार्य अनरथ सिंह ठाकुर की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 2023-24 में 21.47 प्रतिशत आने पर आसंचयीरूप से वेतन वृद्धि रोकी गई है।

            कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने  संभाग के समस्त प्राचार्य एवं शिक्षकों से आवाह्न किया है कि अपने-अपने विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम सत्र 24-25 का शत प्रतिशत हो इसके लिए रेमेडियल कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं उनके तनाव को दूर करने के लिए एक-एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करें जिससे कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओ को हल करा सके। उन्होंने सभी प्राचार्य को निर्देश दिए की सभी प्राचार्य अपने विद्यालय की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं का पाठ्यक्रम पूर्ण करें जिससे कि विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।उन्होंने संभाग के समस्त कलेक्टर एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों का सघन निरीक्षण करें । जिससे आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम परीक्षा परिणाम हासिल हो।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com