दमोह में दर्दनाक हादसा: नपा के बुल्डोजर ने ली दो युवकों की जान..

Spread the love

दमोह- नगर पालिका का बुल्डोजर स्टेडियम से गणतंत्र दिवस का कार्य कर बाहर निकला और अचानक सडक़ पर आ गया। जिससे एक बाइक बुल्डोजर से टकरा गई। बाइक पर चार सवार थे, जिसमें से दो सगे भाईयों की मौत हो गई, दो घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेडियम के पास हुए भीषण हादसे में अशोक पिता घनश्याम अहिरवार 27 साल निवासी घटेरा व मनीष पिता घनश्याम अहिरवार 22 साल निवासी घटेरा दोनों आपस में सगे भाईयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो नाबालिग उदय पिता राजकुमार अहिरवार 15 साल घटेरा व जतिन पिता बसोरी लाल अहिरवार 16 निवासी सेमरा मडिय़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।

नपा का बुल्डोजर अचानक आया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टेडियम के अंदर से तेज रफ्तार से नपा का बुल्डोजर बाहर आया। अचानक बुल्डोजर सामने आने से बाइक चालक कुछ समझ नहीं पाया और सीधी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि नपा का बुल्डोजर चालक जब भी रोड पर चलता है तो वह तेज गति से चलता है। उसे नपा के सरकारी ड्राइवर होने की इतनी ठनक होती है कि उसने स्टेडियम से बाहर निकलने के दौरान यह भी मुनासिब नहीं समझा कि एक बार रुक देखले की कहीं कोई वाहन तो नहीं आ रहा है। यदि इसी बीच कोई बस आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

नियमों की अनदेखी

जहां नपा के बुल्डोजर चालक की गलती है, वहीं बाइक पर चार ने भी नियमों की अनदेखी की है। जिससे यह हादसा सामने आया है। नपा के बुल्डोजर चालक ने सडक़ पर आने से पहले जो जरूरी एहितयात है उसका पालन नहीं किया। वहीं बाइक चालकों ने भी गंभीर चूक की है। दोनों ओर से नियमों की अनदेखी होने से एक बड़ा हादसा सामने आया है।

बुल्डोजर चालक को बचाने का प्रयास

नपा के स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र पटेल से जब इस घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने इस घटना पर पर्दा डालते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ इतनी जानकारी है कि चार लोग भिड़ गए हैं, घटना नपा की जेसीबी से हुई है, इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं। नपा स्वास्थ्य अधिकारी सिरे से इस घटना को नकारकर बुल्डोजर चालक को बचाने का प्रयास कर रहे थे।

बुल्डोजर को लिया अभिरक्षा में

कोतवाली टीआई आंनद राज का कहना है कि जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां चार लोग गंभीर अवस्था में थे। जिन्हें अस्पताल लाया गया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो गंभीर घायलों का इलाज किया जा रहा है। पूरे मामले में घायलों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के बाद ही स्पष्ट होगा। इसके बाद ही आगे मामला दर्ज किया जाएगा।

इनका कहना है

नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सफाई के लिए नगर परिषद की जेसीबी स्टेडियम से बाहर निकल रही थी इस दौरान हादसा हो गया जानकारी मिली

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com