जिला अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया सेडमैप द्वारा संपन्न की जाएगी..दमोह के 30 किसानों का दल कृषि की नई तकनीकें सीखने के लिए जबलपुर रवाना..

Spread the love

सेडमैप द्वारा जिला अस्पताल मे श्रम कानून के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को सपन्न कराया जायेगा..

दमोह। उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) जोकि एम.एस.एम.ई.  म.प्र. शासन के अधीन कार्यरत क्रय-भंडार नियम के तहत मान्यता प्राप्त संस्थान है। जिला अस्पताल मे सेडमैप द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी जिनमे कम्प्यूटर आपरेटर, वार्डबॉय, आया, सफाई कर्मी, लैब अटेन्डेंट, सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती प्रक्रिया को नियमानुसार क्रियान्वित किया जा रहा है जिसमे नियमानुसार ई.पी.एफ., ई.एस. एवं कलेक्टर रेट पर वेतन भुगतान होगा। संस्थान मे वर्तमान मे 15 हजार आऊट सोर्स कर्मचारी कार्यरत है जिनका वेतन शासन के श्रम कानून के तहत भुगतान किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी सेडमेप दमोह के प्रभारी अधिकारी श्री तिवारी ने दी।

एक जिला एक उत्पाद योजनांतर्गत कृषि की नई तकनीकी जानने

कृषकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया..

दमोह : एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत कृषक जिले के बाहर कुल 30 कृषकों को प्रशिक्षण हेतु कृषक दल को जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह रंजीता गौरव पटैल और अपर कलेक्टर मीना मसराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर भेजा गया हैं। यहां कृषक 5 दिन खेती के बारे में नवीनतम तकनीक एवं उन्नत किस्मों, मूल्य संवर्धन तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।‍

            इस दौरान उप संचालक कृषि जितेन्द्र  सिंह राजपूत, लीड बैंक अधिकारी नरेंद्र सोनी, सहायक संचालक कृषि जे. एल. प्रजापति, दल प्रभारी जिला सलाहकार गिरवर पटेल सहित किसान बंधु मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com