दमोह में डीजे बजाने पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई..

Spread the love


दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने डीजे बजाने के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्थिति में डीजे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं बजाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं और कुछ कक्षाओं की परीक्षाओं का समय निकट आ रहा है। ऐसे में डीजे के तेज आवाज में बजने से विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है।
कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में आज और कल में सभी जगह डीजे संचालकों की थाना स्तर पर बैठकें हो रही हैं और उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी डीजे संचालक इसका उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, पहला नंबर 7049137102 और दूसरा नंबर 7587619002 है। यदि किसी को कहीं पर भी डीजे या ध्वनि का बहुत अधिक शोर सुनाई दे तो तत्काल इसकी जानकारी दें। इसके अलावा दमोह हेल्पलाइन नंबर 07812-350300 पर भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही जानकारी मिलेगी, तत्काल संबंधित थाने के अधिकारी अलर्ट होंगे और वह तुरंत कार्रवाई करेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com