पाटन की घटना को लेकर ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा..
दमोह। जबलपुर जिले की पाटन के टिमरी गांव में ब्राह्मण समाज के चार सदस्यों की हत्या को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज दमोह द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दमोह के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया बड़ी संख्या में विप्र समाज के सदस्य एकत्रित होकर बाइक रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां पर डिप्टी श्री अविनाश रावत को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ब्राह्मण परिवार की चार सदस्यों की हत्या से संपूर्ण ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है और इस घटना को लेकर प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 50 50 लख रुपए मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की गई है

साथ ही जिस स्थान से आरोपियों द्वारा अवैध गतिविधि संचालित की जाती है उन दुकानों को तत्काल तोड़े जाने की मांग की गई पीड़ित परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें तत्काल सुरक्षा प्रदान करने, मामले की दोषियों को फांसी की सजा देने; इस घटना में संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग ब्राह्मण समाज द्वारा की गई।

आगामी 9 फरवरी को जबलपुर में आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान समाज की वरिष्ठ सदस्य स्वामी अशोक तिवारी; गोपाल प्यासी, मनु मिश्रा; रामकुमार पाठक, हरीश मिश्रा; वीरेंद्र दवे; पवन तिवारी, बृज बिहारी पटेरिया; मोनू पाठक, परशु चौबे बबलू भट्ट, दिनेश मिश्रा सुधीर पाण्डेय सीतु पण्डा गिरीश मिश्रा प्रमेशशिरोठिया मातृशक्ति के रूप में श्रीमती प्रभात मिश्रा सुश्री मंजूषा चौबे गिरिजा त्रिपाठी प्रगति मिश्रा संध्या नायक श्रेया पाठक नीना दुबे इंदु, सिरोठिया शोभना तिवारी, राखी तिवारी, युवा साथी, नितिन मिश्रा, सतीश तिवारी, मनोज देवलिया, मनीष तिवारी; अभिषेक डिम्हा, मुकेश पांडेय, मनीष नगाईच, शंकर गौतम, अंबर मिश्रा, बंटी शुक्ला, श्रवण पाठक, राजेश चौबे, लखन चौरहा, नारायण दुबे, अरुण दुबे, राजुल चौरहा, राम गौतम, ब्रजेश गर्ग, आशीष रजौरिया, नित्या प्यासी, संजय गौतम सहित विपार्जनों की उपस्थिति रही।
More Stories
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न: उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में..
108 के स्टॉफ को नोटिस जारी..जिले में 09 स्कूलों में बस का ऑडिट किया गया..
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..