वृद्धाश्रम में हुआ मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम..

Spread the love

वृद्धाश्रम में हुआ मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम..
दमोह। 
वृद्धाश्रम में मातृ-पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संत श्री आशारामजी बापूजी के शिष्यों साधक भाई-बहनो की उपस्थिति काफी संख्या में देखी गई सभी ने मिलकर आज वृद्धाश्रम में सभी वृद्धजनों को तिलक करके पुष्पमाला पहनाकर, आरती उतारकर, परिक्रमा और मुंह मीठा कराकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर,गले लगाकर, चरण दबाते हुए सेवा कर पूजन किया गया। यह दृश्य देखकर सभी वृद्धजन भाव विभोर हो गए।वृद्धजनो ने भी सभी पूजन करने कराने वालों को बहुत ही प्रेम और आशीर्वाद दिया। वृद्धाश्रम के संचालक श्री वीरेन्द्र असाटी जी ने कहा वृद्धाश्रम जिसका नाम अब अपना घर रख दिया गया है आप सभी का अपना घर में स्वागत है ऐसा कार्यक्रम हर तीन माह में एकबार होना चाहिए हम सबकी आँखें भर आई ये समय जो इतना स्नेह इन वृद्धो को मिला है मेरे कार्यकाल में पहली बार हुआ है। एक वृद्ध दादा जी ने कहा इस नयी पीढ़ी से कहना चाहता हूँ माता-पिता की सेवा जरूर करना अगर आपको अपनी करनी सुधारना है माता-पिता की सेवा करना पड़ेगा भगवान और संत महात्मा सभी कहते है माता-पिता की सेवा पूजा करनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित साँई टेऊराम शांतिप्रकाश सेवा समिति की श्रीमति सीमा वासवानी जी  ने कहा आप सभी को प्रणाम करते है ऐसे कार्यक्रम तो कोई दिव्य महापुरुष ही करवा सकते है दिव्य महापुरुष मतलब साक्षात प्रभु परमात्मा जब स्वयं अवतार धारण करके धरती पर आते है महापुरुष का चोला लेकर आते है तभी ऐसे कार्य सम्भव हो पाते है।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष भरत कुंदनानी ने बताया कि यह माता-पिता पूजन का भावपूर्ण कार्यक्रम संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 फरवरी को संत श्री आशारामजी आश्रम,ओव्हर ब्रिज के आगे हटा रोड़ में दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा आइये हम सभी मिलकर सच्चा व पवित्र प्रेमदिवस अपने माता-पिता के साथ मनायें अपनी संस्कृति को अपनाए पाश्चात्य संस्कृति का वेलेंटाइन डे नहीं मनाए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com