विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु 80+ एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर डाक मतपत्र द्वारा कराया गया मतदान … त्यौहार के अवसर पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा दमोह शहर स्थितविभिन्न मिठाई दुकानों का किया गया औचक निरीक्षणशुष्क दिवसों में मदिरा का क्रय/विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा

Spread the love

दमोह : 06 नवम्बर 2023 विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत 80+ एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु गठित 104 मतदान दलों द्वारा गत दिवस विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया में 380, 55-दमोह में 502, 56-जबेरा में 290 एवं 57-हटा में 108 मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे डाक मतपत्र द्वारा विधिवत मतदान कराया गया। जिसमें 80+ आयु के मतदाताओं में परमानंद चौरसिया, रामदुलारी प्रजापति, कलू पटेल, घसीटिया बाई मेहरा सहित 1066 मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में कैलाश पिता बिहारी विश्वकर्मा 214 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के 80+ एवं दिव्यांग मतदाताओं  का घर-घर मतदान कराने हेतु मतदान दलों को सामग्री सहित प्रात: 06 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक से रवाना किया गया था।

दीपावली त्यौहार के अवसर पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा दमोह शहर स्थितविभिन्न मिठाई दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

दमोह : 06 नवम्बर 2023 कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए दीपावली के त्यौहार के अवसर पर उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दमोह शहर स्थित विभिन्न मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से मिष्ठान प्रतिष्ठानों का ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। कार्यवाही में किल्लाई नाका स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से कलाकंद एवं मावा बर्फी स्वीट एवं तीन गुल्ली स्थित जय सियाराम मिष्ठान भंडार से दूध का हलवा स्वीट, सेव नमकीन एवं मिक्सचर नमकीन के नमूनें जांच हेतु लिए गए । इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण में मौके पर सभी मिठाई दुकानों में खाद्य पंजीयन की प्रति परिसर में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित पाई गई। सभी दुकानों में फु़ड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगे हुए पाए गए। मैजिक बॉक्स की सहायता से मिठाइयों, बेसन, खोवा, दूध, फ़ुड कलर, ड्राई फ्रूट्स आदि की गुणवत्ता की जांच की गई।

शुष्क दिवसों में मदिरा का क्रय/विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा..

दमोह : 06 नवम्बर 2023  विधानसभा आम चुनाव 2023 का मतदान दमोह जिले में 17 नवम्बर 2023 को एवं मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को संपन्न कराई जायेगी। जिले में लोकशांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक अग्रवाल ने जिले के विधानसभा आम निर्वाचन 2023 मतदान एवं मतगणना के अवसर पर मतदान समाप्त होने के नियत समय से 48 घण्टे पूर्व की अवधि से शुष्क दिवस घोषित किया है। अर्थात् 15 नवम्बर 2023 की सायं 06 बजे से 17 नवम्बर 2023 मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को दमोह जिले की समस्त मदिरा दुकानें एवं एफ.एल.-2 रेस्तरांबार/एफ.एल. -3 होटल बारों को बन्द रखने के लिए शुष्क दिवस (ड्राई-डे) घोषित किया है। इन शुष्क दिवसों में दमोह जिले की सीमा में मदिरा का क्रय/विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com