(1)जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 03 अपराधियों पर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही.. (2) निर्वाचन संबंधी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1950 एवंदूरभाष क्रमांक 07812-224045 शिकायतकर्ता की पहचान रखी जायेगी गोपनीय..

Spread the love

दमोह : 07 नवम्बर 2023 जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के प्रतिवेदन पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के  तहत 03 अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।

उन्होंने थाना पटेरा के अनावेदक जग्गी ऊर्फ जगदीश  पिता अर्जुन लोधी निवासी ग्राम पिपरिया शिकारपुरा, अनावेदक लोकेन्द्र सींग पिता निरपत सींग लोधी निवासी ग्राम कुढ़ई एवं थाना तेजगढ़ के अनावेदक ‍छिदामी अहिरवार पिता पुन्ना लाल अहिरवार निवासी ग्राम झलौन को आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस की कालावधि तक के लिये दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु पाबंद किया है।

            जारी प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार अनावेदक जग्गी ऊर्फ जगदीश प्रत्येक सोमवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) हटा के न्यायालय में तथा अन्य अनावेदक संबंधित थानों के थाना प्रभारी के समक्ष 12 बजे से 01 बजे के मध्य अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे तथा सामान्य नागरिक की भांति नेक चाल चलन बनाकर रखेगा। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी किया गया है।

निर्वाचन संबंधी शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 1950 एवं दूरभाष क्रमांक 07812-224045 शिकायतकर्ता की पहचान रखी जायेगी गोपनीय

दमोह : 07 नवम्बर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल ने आमजन से कहा है विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया, 55-दमोह, 56-जबेरा एवं 57-हटा के संचालन हेतु शिकायत/अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर कलेक्टर कार्यालय के भू-तल स्थित कंट्रोल रूम (मतदाता सहायता केन्द्र सामान्य निर्वाचन) में स्थापित किया गया है। जिसका निर्वाचन संबंधी शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 1950 एवं दूरभाष क्रमांक 07812-224045 है।

            नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर आयोग के निर्देशानुसार 24 घंटे सतत् रूप से चालू रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से सी-विजिल एप डाऊनलोड कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। कलेक्टर कार्यालय के भू-तल स्थित कक्ष क्रमांक 09 में विधानसभावार ऑफलाईन शिकायत प्रस्तुत की जा सकती है।

            सी-विजिल एप में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने के भी प्रावधान हैं, जिससे शिकायतकर्ता की गोपनीयता बरकरार रहेगी। इसके लिये एप को बगैर मोबाइल नम्‍बर से लॉगिन किये ही शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com