फुटेरा में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ आज से..नरसिंहगढ़ में श्री राम कथा का आयोजन जारी..जिसके जीवन में संयम नहीं उसका जीवन सार्थक नहीं- उपाध्याय रत्न विश्रुत सागर जी..

Spread the love

फुटेरा में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ आज से
निकली विशाल घट यात्रा – आज होगा जिनवाणी अस्थाप एवं रात्रि में भजन संध्या

फुटेरा – धर्म नगरी फुटेरा में सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य एवं मंगलमय शुभारंभ आज शनिवार 15 फरवरी के शुभ दिन ध्वजारोहण एवं जिनवाणी अस्थाप से होगा साथ ही रात्रि में 9 बजे से पंडित संजीव जैन उस्मानपुर दिल्ली की सुंदर भजन संध्या होगी।
महोत्सव के मीडिया प्रमुख दीपक राज जैन ने बताया कि महोत्सव की पूर्व बेला पर शुक्रवार के शुभ दिन सकल समाज द्वारा श्री तारण तरण दिगंबर जैन बड़ा चैत्यालय में मंदिर विधि कर मां जिनवाणी की पूजा आराधना की गई जिसमें बाल ब्रह्मचारी बसंत महाराज के साथ अन्य त्यागी व्रती ब्रह्मचारी भाई – बहन एवं विद्वतगण सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु सम्मिलित हुए पश्चात दोपहर के समय मुख्य पंडाल में विविध अनुष्ठानों के माध्यम से सभी मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न करा कर घटयात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में श्राविकाओं ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार सहित नगर के समस्त चैत्यालयों में मंगल का प्रतीक घट स्थापित कर अनुष्ठान का शुभारंभ किया।


प्रशासन ने किया निरीक्षण –
महोत्सव संयोजक सुरेन्द्र जैन, अमित जैन व्या एवं अध्यक्ष निर्मल जैन ने बताया कि दोपहर के समय जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जिसमें पथरिया एसडीएम अनिकेत चौरसिया, एसडीओपी रघुकेसरी, सीओ अश्विन कुमार, बतियागढ़ टीआई नेहा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे सभी का महोत्सव समिति ने आत्मीय अभिनंदन किया। इस अवसर पर समिति के साथ प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल, भोजन शाला, पार्किंग स्थल, शौभायात्रा के मुख्य मार्ग सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लेकर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को दिया आमंत्रण –
महोत्सव समिति द्वारा मध्य प्रदेश शासन पशु पालन मंत्री लखन पटेल, सांस्कृतिक एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद राहुल सिंह, दमोह विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया, रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिखा जैन के साथ प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर सुधीरकुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित अन्य अधिकारियों को आमंत्रण पत्रिका देकर महोत्सव में सम्मिलित होने का मंगल निमंत्रण दिया।
आज होगा जिनवाणी अस्थाप –
महोत्सव के महामंत्री सुधीर जैन ने बताया कि आज महोत्सव प्रथम दिवस शनिवार 15 फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 05:30 बजे सामायिक ध्यान एवं प्रभातफेरी से होगा पश्चात 07:00 बजे से मंत्रजप, श्री तारण त्रिवेणी पाठ, भाव पूजा, 08:00 से मंदिर विधि, 08:30 से प्रवचन, 09:30 से ध्वज दान प्रभावना, आरती, ध्वजवंदन व ध्वजारोहण, 11:00 से पात्र भावना पश्चात 1 बजे से श्री बृहद् मंदिर विधि एवं श्री जिनवाणी जी अस्थाप समारोह, संध्या 7 बजे से आरती, भक्ति, स्तुति एवं प्रवचन के पश्चात विशेष आयोजन में रात्रि 9 बजे से भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें सुप्रसिध्द जैन भजन गायक पं. संजीव जैन उस्मानपुर, दिल्ली द्वारा आध्यात्म की गंगा बहाई जावेगी जिसमें सकल समाज सहित धर्म प्रेमी बंधुओं से सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील महोत्सव समिति द्वारा की गई है।

नरसिंहगढ़ में श्री राम कथा का आयोजन जारी..


दमोह। 
नरसिंहगढ़ में चल रही श्री राम कथा के पांचवें दिवस कथा व्यास पं.नीलमणि दीक्षित ने उत्तरकांड की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। उत्तरकांड की कथा का वर्णन करते हुए कथा व्यास नीलमणि दीक्षित जी ने पांचवें दिवस की कथा में कहा की कछु राम गुण कहां हो बखानी अब का कहां हो तो कहो भवानी भगवान शंकर ने पार्वती जी से कहा की है भवानी मैं श्री राम जी के कुछ थोड़े से गुड बखान कर कहे अब और क्या कहूं श्री राम जी की मंगलमय कथा सुनकर पार्वती जी हर्षित हुई और अत्यंत विनम्र कोमल बानी से बोली के हे नाथमें धन हूं धन्य हूं धन हूं जो मैंने जन्म मृत्यु के भए को हरण करने वाली श्री राम भक्त के चरित्र सुन प्रभु में स्वच्छता नंद प्रभु श्री राम जी के प्रताप को जान गई आगे कथा व्यास ने कहा कि जो मनुष्य श्री राम जी के चरित्र को सुनते-सुनते तृप्त हो जाते हैं उन्होंने तो उसका विशेष रस जाना ही नहीं जो जीवन मुक्त महामुनि है देवी भगवान के गुण निरंतर सुनते रहते हैं हे नाथ आपने श्री रामचरितमानस का जो यह चरित्र कहा है यह कथा काग बिसुंड जी ने गरुण जी से कही थी आगे पार्वती जी ने भगवान शंकर से कहा कि हे नाथ कागबिसंड जी ज्ञानी एवं परम वैरागवान थे फिर उन्होंने कौवे की देहकिस कारण से पाई कथा संयोजक पूर्व विधायक अजय टंडन ने दमोह जिले के समस्त भक्तों से 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित कथा का धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

जिसके जीवन में संयम नहीं उसका जीवन सार्थक नहीं- उपाध्याय रत्न विश्रुत सागर जी..
दमोह। 
जिसके जीवन में संयम नहीं उसका जीवन सार्थक नहीं मनुष्य के जीवन में संयम उतना ही महत्वपूर्ण होता है जिस तरह गाड़ी में ब्रेक का महत्व होता है बिना ब्रेक की गाड़ी कोई काम की नहीं होती संयम दिवस मनाने और उसकी अनुमोदन करने से एक न एक दिन हमारे जीवन में भी संयम आ जाता है और हमें मोक्ष मार्ग की ओर ले जाता है संसार का वैभव संयम के सामने कुछ नहीं संयम की नोका से ही भवसागर को पार किया जा सकता ळें उपरोक्त विचार गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी ने गुरुवार शाम 19 वे गुरु उपकार दिवस पर अभिव्यक्ति किये।

श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर धर्मशाला में आज पूज्य उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी एवं मुनि श्री निर्वेद सागर जी का मुनि दीक्षा संयम दिवस भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य प्रयोग सागर जी महाराज का मंगल सानिध्य भी सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर गणाचार्य श्री विराग सागर जी एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज की अष्ट द्रव्यों से पूजन की गई। सभी महिला मंडलों को बारी बारी से द्रव्य समर्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  उपाध्यक्ष श्री के प्राद प्रक्षालन का सौभाग्य मुनिश्री निर्वेद सागर महाराज के गृहस्थ जीवन के परिजनों को प्राप्त हुआ। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य जबलपुर शिवनगर मंदिर समिति से आए भक्तजनों को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रयोग सागर एवं मुंशी निर्वेद सागर महाराज ने भी अपने मंगल प्रवचनों में गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरु का उपकार इस जीवन में तो क्या सात जन्मों में भी नहीं चुकाया जा सकता। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सकल जैन समाज की मौजूदगी रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com