नोहलेश्वर महोत्सव के आयोजन के लिए मेला समिति और प्रशासनिक समितियों का हुआ गठन.. 

Spread the love

ग्रामीण अंचल में घर घर प्रचार रथ से जन जन को दिया जा रहा आमंत्रण 

हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा होने बाली है मेले के आकर्षण का केंद्र 

नोहलेश्वर महोत्सव के आयोजन के लिए मेला समिति और प्रशासनिक समितियों का हुआ गठन 

दमोह – 18 फरवरी से 28 फरवरी तक नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा मेले का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्य एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सह लोधी के द्वारा दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम नोहटा में किया जा रहा है। नोहलेश्वर महोत्सव के आयोजन के लिए मेला समिति और प्रशासनिक समितियां का गठन किया गया जो अपने निर्धारित कार्यों को पूर्ण करने के लिए कार्य कर रहे हैं। जन-जन को मेले में आमंत्रित करने के लिए जिले के सभी ग्रामों में प्रचार रथ के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है।महोत्सव के आयोजन के लिए महोत्सव परिसर में लगातार तैयारी जोरो पर हैं सांस्कृतिक पर्यटन धर्मस्य और धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि 18 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले नोहलेश्वर महोत्सव केवल नोहटा और जबेरा विधानसभा के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण जिले और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है नोहलेश्वर मंदिर हमारी अमूल्य धरोहर है और नोहलेश्वर महोत्सव अमूल धरोहर के गौरव का प्रतीक है।

आकर्षण का केंद्र – महोत्सव को इतिहासिक बनाने के लिए बुंदेलखंड में पहली बार 22 फरवरी से 26 फरवरी तक हेलीकॉप्टर की सवारी कर नोहटा नगर सहित आस पास के प्राकृतिक नजारे का आंनद ले सकते हैं. कार्यक्रम में आप सभी प्रदेशवासी एवं क्षेत्रवासी अवश्य पधारें।।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com