फतेहपुर के अजब धाम में जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव की भव्य तैयारियां पूरी..

Spread the love

फतेहपुर के अजब धाम में जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव की भव्य तैयारियां पूरी..

27 कुंडीय सीताराम महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 20 फरवरी से 2 मार्च तक..

दमोह। बटियागढ़ ब्लॉक के फतेहपुर स्थित अजब धाम में श्री जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। 20 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन में 27 कुंडीय सीताराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का विशेष अनुष्ठान होगा।

विशाल पंडाल और हवन मंडप तैयार..
फतेहपुर के देव रामकौमार मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए विशाल डोम लगाया गया है, जहां श्रीमद् भागवत कथा और अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 27 कुंडीय सीताराम महायज्ञ के लिए विशाल हवन मंडप तैयार किया गया है। कथा प्रवचन के लिए अलग-अलग पंडाल भी बनाए गए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुविधाएं..
यजमानों और साधु-संतों के ठहरने के लिए सुविधायुक्त आवास तैयार किए गए हैं। भिलोनी मार्ग से नया प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा। साथ ही, वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां..
धार्मिक आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं। आयोजन स्थल पर विशाल ट्रांसफार्मर स्थापित कर निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

गौभक्तों को मलूक पीठाधीश्वर की प्रतीक्षा
इस महोत्सव में मलूक पीठाधीश्वर देवाचार्य राजेंद्र दास जी महाराज के प्रवचन का विशेष आकर्षण रहेगा। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कथा व्यास श्री श्रवणानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे। देशभर से प्रसिद्ध संत-महात्माओं के आगमन की संभावना को देखते हुए देव रामकौमार मंदिर के नवनिर्मित भवन में विशेष तैयारियां की गई हैं।

महंत छोटे सरकार ने की सहयोग की अपील देव रामकौमार मंदिर के महंत छोटे सरकार श्री राम अनुग्रह दास जी ने सभी श्रद्धालुओं से आयोजन में सहयोग और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com