देर रात मंत्री ने काफिला रोक कर घायल को पहुंचवाया अस्पताल.. कुंभ जाने के लिए निकला 12 वर्षीय बच्चा, गलत ट्रेन में बैठकर पहुंचा दमोह..

Spread the love

देर रात मंत्री ने काफिला रोक कर घायल को पहुंचवाया अस्पताल

दमोह। देर रात गुबरा में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे स्थानीय विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिंग्रामपुर पहुंचे जहां टू व्हीलर बाइक सवार गाय से टकराकर घायल पड़े व्यक्ति को देखा तत्काल ही अपना काफिला रोककर साथियों के उसकी मदद करने लगे और तुरंत ही पुलिस की मदद से घायल पड़े युवक धर्मेन्द्र ठाकुर जो कि कौरता सरपंच का छोटा बताया गया है उसको जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से उसे जबलपुर के लिए रिफर कर दिया गया है।

दमोह: कुंभ जाने के लिए निकला 12 वर्षीय बच्चा, गलत ट्रेन में बैठकर पहुंचा दमोह..
दमोह। उमरिया जिले के नौराजबाद थाना क्षेत्र के पटपुरा गांव निवासी 12 वर्षीय राजू आदिवासी बिना बताए कुंभ जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह गलत ट्रेन में बैठ गया और दमोह पहुंच गया।


दमोह रेलवे स्टेशन पर कोतवाली पुलिस को बच्चा घूमता हुआ मिला। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कुंभ जाने के लिए निकला था, लेकिन गलत ट्रेन में बैठ गया।
पुलिस ने बच्चे के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें दमोह बुलाया। परिजनों के आने के बाद बच्चे को उन्हें सौंप दिया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com