बिना रजिस्ट्रेशन के मैरिज गार्डन संचालन पर होगी कार्रवाई..कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आज..साईकिल , मोटर साईकिल से पहुंचे न्यायालय न्यायाधीशगण..

Spread the love

मुख्य नगर पालिका अधिकारी शर्मा ने कहा रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी..

शहर में संचालित मैरिज गार्डनों के लिए नियम सख्त..

मैरिज गार्डन संचालाकों के साथ अहम् बैठक संपन्न..

दमोह :  मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यह था की सभी वो स्थल जो मैरिज गार्डन की परीभाषा में आते है, जहाँ भी 50 लोग इकट्ठे हो सकते है, कोई पार्टी हो सकती है, शादी हो सकती है, बर्थडे मनाया जा सकता है, न्यू ईयर मनाया जा सकता है, वह सब मैरिज गार्डन है, तो उनका रजिस्ट्रेशन हो जाये, वह शुल्क जमा करें, जो भीड़ सड़कों पर लगती है, वह कम हो सके, पार्किंग प्रॉपर हो और गार्ड की व्यवस्था आदि, जो बेसिक-बेसिक नॉर्म्स है, उनके लिए वह सब फॉलो हो, हमारे यहाँ रजिस्ट्रेशन हो, इस उद्देश्य से उनको यह जानकारी देने के लिए मीटिंग बुलाई गयी थी। उन्होंने कहा जो लोग यदि नॉर्म्स को फॉलो नहीं करते है, रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि आज शाम जिला कार्यालय सभाकक्ष में मैरिज गार्डन संचालकों के साथ अहम् बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम आर.एल. बागरी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान नगरपालिका अधिकारी ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये तदानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा।

कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आज..

दमोह :  माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाए माह फरवरी 2025 में आयोजित किये जाने हेतु कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा जारी आदेशानुसार आज 18 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में तहसील दमोह, तेंदूखेडा, जबेरा में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक तथा तहसील पथरिया, हटा, पटेरा, बटियागढ में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय दमोह के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।

            कलेक्टर कोचर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दमोह, हटा, पथरिया एवं तेंदूखेड़ा से कहा है कि अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले समस्त परीक्षा केंद्रो पर नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों तथा रिजर्व को उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाये।

समाज में सबको यह संदेश जाये की सबको ईधन की

बचत करनी है– प्रधान जिला न्यायाधीश श्री तिवारी

साईकिल, मोटर साईकिल से पहुंचे न्यायालय न्यायाधीशगण

दमोह :   प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी द्वारा सप्ताह में दो दिवस साईकिल, दो पहिया वाहनों से कार्यालय आने के संबंध में लिये गये निर्णय अनुसार आज प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी सहित अन्य न्यायाधीशगण साईकिल एवं दो पहिया वाहनों से न्यायालय पहुंचे।

            इस संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी ने कहा न्यायाधीशगणों ने मिलकर यह प्रयास किया है कि समाज में यह संदेश जाए की हम सबको ईंधन की बचत करनी है और आने वाली गर्मी के दिनों में इस तरह के प्रयास होंगे तो पर्यावरण को उसका लाभ मिलेगा।

            उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा ऊर्जा की बचत की जाए, चाहे इलेक्ट्रिसिटी हो, अनावश्यक बिजली का उपयोग नहीं होना चाहिए, ए.सी. कूलर, पंखों का उपयोग कम से कम करने का प्रयास करना चाहिए, पेट्रोल-डीजल में भी यथा संभव बचत करनी चाहिए। उन्होंने कहा जिला विधायक सेवा प्राधिकरण दमोह के अनुरोध पर हम सभी न्यायाधीशगणों ने यह पहल सामूहिक रूप से स्वेच्छा और स्वतंत्रता से की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com