एक संत की तपस्या के कारण अजब धाम में महयज्ञ और कई संतो के दर्शन हो रहे- पण्डित विपिन बिहारी..
अजब धाम के पूज्य संत जै जै सरकार की तपस्या के कारण यंहा महयज्ञ और एक साथ कई संतो के दर्शन लोगो को मिल रहे हैं यह सौभाग्य की बात है,संसार में प्राणी मात्र को किसी की भी कभी निंदा नहीं करनी चाहिए, निंदा करना और निंदा सुनना दोनों में महापाप लगता है गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी रामचरितमानस में इसका उल्लेख किया है,यदि तराजू के एक पलड़े पर एक निंदा करने वाला व्यक्ति और दूसरी तरफ हजार पापी रख दिये जाएं बातो निंदा करने वाला पलड़ा भारी होगा.
उक्त उदगार पण्डित विपिन बिहारी जी महाराज ने अजब धाम में आयोजित शिव कथा के दौरान व्यक्त किये…

जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में आयोजित शिव कथा में श्रोताओ को सम्बोधित करते हुए पंडित विपिन बिहारी महाराज ने कहा कि इंसान को भगवान शिव के सामान बनना चाहिए..जीवन जीने के लिए दाम जरूरी है, लेकिन राम भी जरूरी है क्योकि राम के बिना कुछ नही मिलेगा..जै जै सरकार से हमरी प्रार्थना है कि यहां जितने भी यजमान, श्रद्धालु ,दानदाता ,सेवक आ रहे हैं सभी के हाथों में पूज्य सरकार महंगी घड़ी देवे, पर दुख की घड़ी ना देवे,आप सभी को सत्संग की घड़ी मिले ताकि जीवन धन्य हो जाए
दमोह का उस्ताद सम्मान कार्यक्रम आज जिले की प्रतिभाएं होगीं सम्मानित..
हाजी इकरार उस्ताद स्मृति सम्मान समारोह शनिवार को..

दमोह – प्रतिवर्ष आयोजित होनें मरहूम हाजी इक़रार उस्ताद स्मृति सम्मान समारोह दमोह के उस्ताद’ सम्मान -2025 का आयोजन 22 फरवरी दिन शनिवार शाम 7 बजे से स्थानीय मानस भवन से आयोजित होनें जा रहा है
जिसमें जिले को गौरवान्वित करने वाली नगर की प्रतिष्ठित प्रतिभाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा गौरतलब है कि समाज सेवी हाजी इकरार उल हक वरिष्ठ समाज सेवी व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पद पर रहे जिन्होंने अपने जीवनकाल में दमोह के शिक्षा, सामाजिक, क्रीड़ा व राजनैतिक क्षेत्र के विशिष्ट कार्य किये और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया हाजी इकरार उस्ताद जी की दसवीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मृति सम्मान समारोह कार्यक्रम में दमोह की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को दमोह के उस्ताद सम्मान से सम्मानित किया जायेगा । आयोजन समिति के धर्मेंश्वर प्रसाद मिश्र, अनवारूलहक उस्ताद, विवेक शेण्डेय , पंकजहर्ष श्रीवास्तव, श्री ललित नायक, अंसार उस्ताद डॉ. आलोक सोनवलकर, मन्नू उस्ताद, श्री राजीव अयाची नईम भौंएये सुल्तानी , डॉ. नाज़िर खान, परवेज खान, जियाउलहक उस्ताद ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।
अजब धाम पँहुचे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल
जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव धार्मिक कार्यक्रम में हुए शामिल
दमोह : 21 फरवरी 2025
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल बटियागढ़ ब्लाक के प्रसिद्ध अजब धाम पँहुचे और जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए। मंत्री श्री पटेल ने देव श्री रामकौमार जी शाला में श्रीराम जी और हाना श्री जै जै सरकार के दर्शन किये और छोटे सरकार से आशीर्वाद लिया और भेंट कर धार्मिक कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा की।
More Stories
दमोह के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रदेश को किया गौरवान्वित: कलेक्टर कोचर ने किया सम्मानित..
मॉकड्रिल से किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं..शिक्षा का अधिकार अधिनियम: गैर अनुदानित स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू..
धर्म और देश के अद्युद्धत संगम में दमोह में हुआ गौग्राह अर्पण..