राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में निरोगी काया अभियान..दमोह में छात्रों की परीक्षाओं के मद्देनज़र ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध..

Spread the love

दमोह में निरोगी काया अभियान: 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच..

निरोगी काया अभियान के अंतर्गत ब्लड प्रेशर, शुगर, फैटी लीवर और कैंसर की नि:शुल्क जांच निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य कराये-कलेक्टर कोचर

दमोह :  पहला सुख निरोगिक काया है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में निरोगी काया अभियान चलाया जा रहा है।

            इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा इस अभियान के अंतर्गत 20 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर, शुगर, फैटी लीवर और कैंसर की जांच नि:शुल्क की जाएगी। उन्होंने कहा 30 वर्ष से अधिक के जितने भी लोग हैं ब्लड प्रेशर, शुगर, फैटी लीवर और कैंसर की जांच अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में करा सकते हैं यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है।

            कलेक्टर श्री कोचर ने सभी से आग्रह करते हुए कहा इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ ले और 30 वर्ष से अधिक के नागरिक परिवार में जितने हैं वे सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाए और यह चारों जांच अवश्य कराये।


दमोह में छात्रों की परीक्षाओं के मद्देनज़र ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध
..


दमोह, 21 फरवरी 2025: दमोह जिले में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए, जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 25 मार्च 2025 तक लागू रहेगा।
इसके अतिरिक्त, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम-2000 के तहत निर्धारित ध्वनि सीमा के भीतर ही किया जा सकेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट श्री कोचर ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से शिकायतें मिल रही थीं कि दिन के समय भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग तेज आवाज में किया जा रहा है, जिससे छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है।
दिन के समय ध्वनि सीमा निर्धारित:

  • औद्योगिक क्षेत्र: 75 डेसिबल
  • व्यावसायिक क्षेत्र: 65 डेसिबल
  • आवासीय क्षेत्र: 55 डेसिबल
  • साइलेंस जोन: 50 डेसिबल
    जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से नियमों का पालन करने और छात्रों की परीक्षाओं के दौरान शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

कलेक्टर कोचर ने बालिका कामिनी को पोषण सामग्री प्रदान की..

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दमोह नगर के राजेंद्र प्रसाद वार्ड बजरिया 5 के आंगनबाड़ी केंद्र 97 में पहुंचने पर बालिका कामिनी वर्षा बसोर का समक्ष में शारीरिक माप एवं वजन किया गया, बालिका मध्यम कुपोषित श्रेणी में आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज है, बालिका को उचित पोषण सुविधा मिले इस हेतु कलेक्टर श्री कोचर ने बालिका कामिनी को कलेक्टर कार्यालय में पोषण सामग्री प्रदाय की, जिसमें सोया बड़ी, सत्तू, गुड़, चना, मूंगफली, आंवला केन्डी, खजूर जैसी पोष्टिक सामग्री प्रदाय की गई।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com