सुपर ओवर में भोपाल ने छिंदवाड़ा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई..28 फरवरी की रात्रि 11.30 बजे से 02 मार्च तक मदिरा दुकान फतेहपुर में शुष्क दिवस घोषित..

Spread the love

सुपर ओवर में भोपाल ने छिंदवाड़ा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई..

भोपाल के गुरविंदर ने 50 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली..

दमोह, प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय में चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट पुरुष टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने जबलपुर को 4 विकेट से पराजित कर सेमिफाइनल में जगह बनायी। सेमिफाइनल मैच भोपाल और छिंदवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें सुपर ओवर में भोपाल ने छिंदवाड़ा को 5 रन से पराजित कर फाइनल मुकाबले में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

पहला मैच में जबलपुर ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शुरुआत में बल्लेबाजों ने धुंआधार रन बटोरे लेकिन बाद के बल्लेबाज कुछ ज्यादा करिश्मा नहीं दिखा सके और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर की जगह 18 ओवर में ही 135 रन बनाकर धराशाई हो गई। टीम ने 11चौके और 5 छक्के लगाए। साहिल लोधी ने 19 गेंद पर शानदार 32 और सुमित पटेल ने 15 गेंद पर 24 रन बनाकर सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। वहीं भोपाल ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर जबलपुर को 4 विकेट से पराजित किया। इस मेच में भोपाल टीम के गुरविंदर सिंह ने 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 50 गेंदों में 87 रन की नाबाद पाली खेली। भोपाल टीम की तरफ से 4 छक्के और 8 चोके मारे गये। जबलपुर के इल्ज़ाम ने 4 ओवर में 41 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिये।

सेमीफाइनल मैच में छिंदवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी की और 15.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 127 रन बनाकर भोपाल को 128 रन बनाने का लक्ष्य दिया। अभिषेक ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए। वहीं भोपाल के खिलाड़ियों ने भी अच्छी बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 127 रन बनाए और मैच टाई हो गया। जीत हार के लिए सुपर ओवर खिलाया गया। भोपाल की ओर से 1 ओवर में एक विकेट पर 10 रन बनाए वहीं छिंदवाड़ा की तरफ एक ओवर में एक विकेट पर 5 रन ही बटोर पाते। इस प्रकार भोपाल ने सेमिफाइनल मैच जीतकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

28 फरवरी की रात्रि 11.30 बजे से 02 मार्च तक मदिरा दुकान फतेहपुर में शुष्क दिवस घोषित..

दमोह :  श्री देव रामकौनर सरकार मंदिर अजबधाम तहसील बटियागढ, दमोह में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानमय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में श्रध्दालुओं का जन समूह बड़ी संख्या में एकत्रित होगा। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आबकारी अधिनियम के अनुसार प्रशासकीय तथा लोकहित को दृष्टिगत रखते हुये तथा लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 28 फरवरी 2025 की रात्रि 11.30 बजे से 02 मार्च 2025 दिन रविवार को संपूर्ण दिवस तक मदिरा दुकान फतेहपुर को बंद रखते हुए, ग्राम फतेहपुर, तहसील बटियागढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त अवधि में फतेहपुर की भौगोलिक सीमा के अंतर्गत मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

बेबस सुनार -2″  ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई..

दमोह :   “बेबस सुनार -2”  ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से चिन्हित ग्रामों में मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसमें व्ही.डब्ल्यू.एस.सी. समिति, अंशदान एवं जलकर की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को दी गई। नुक्कड़ नाटक आईएसए की टीम द्वारा दमोह ब्लॉक खजरी गांव से प्रारंभ करते हुए चांदोरा, मड़िया कमल, करैया राख, रायपुर में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जल निगम (SQC) के टीम लीडर संजीव कुमार पांडे, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रदीप नामदेव, नरेन्द्र जैन, रवीद्र जैन, (जनसहभागिता प्रबंधक) आईएसए प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रियंका तिवारी एवं ग्रामवासियो की मौजूदगी रहीं। इस दौरान सभी ग्राम बासियों को योजना के संबंध में जानकारी दी गई एवं उनके फीडबैक भी लिए गए। ग्रामवासियों ने योजना का स्वागत किया और प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com