दमोह। विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सघन जनसंपर्क का कार्यक्रम जारी है जिसके अंतर्गत आज आयोजित कार्यक्रम में ओबीसी वर्ग के वरिष्ठ नेता सुखनंदन पटेल के पुत्र बृजेश पटेल के साथ राधिका पटेल और विजय मुकद्दम के नेतृत्व में लगभग 200 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। ग्रामीण क्षेत्रों में लाड़नबाग पटनम जमुनिया के संपर्क के बाद दमोह शहर की वार्डों में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री अजय टंडन ने कहा कि कमलनाथ अपने बचन के पक्के हैं वह जो कहते हैं वह करते हैं कांग्रेस ने जनहित वचन पत्र के माध्यम से सभी वर्गों के हित में घोषणा की है और जिस प्रकार जन सहयोग प्राप्त हो रहा है उसे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जनसंपर्क और कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष रत्नचंद जैन, प्रदेश महामंत्री मनु मिश्रा, वरिष्ठ नेता श्री हाकम सिंह, कल्लन जैन, मानक पटेल, प्रदीप पटेल, धर्मेंद्र राय, बृजेश पटेल, हुकम पटेल, विनोद पटेल, नितिन मिश्रा, गौरव पटेल, गुड्डू तिलकधारी की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..