दमोह। दमोह जिले के राजपुरा के हरदूटोला गांव में गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा गया। ट्रक में 65 मवेशी थे, जिनमें 11 गाय और 54 नंदी शामिल थे। यह ट्रक अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरोह द्वारा चलाया जा रहा था, जो कई दिनों से गौवंश को अन्य राज्यों में भेज रहा था।

घटना की जानकारी मिलने पर सुरभि गौ सेवा समिति स्नेहा , गोलू,पप्पू महाजन, मानव भगवती कल्याण समिति सुजान सिंह और सदस्य, निस्वार्थ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक नेमा और सदस्य मौके पर पहुंचे। समितियों के सदस्यों के पहुंचने से पहले ही आधा दर्जन से अधिक आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।

ट्रक क्रमांक टीएस 08 यूबी 1829 में मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। सूचना मिलने पर हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर सौरभ शर्मा, मडियादौ थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे, रजपुरा थाना के एएसआई हरिश्चंद्र दुबे और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मवेशियों को मुक्त कराया और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मुख्य आरोपी पेमा बंजारा, रूपा बंजारा और बिथा बंजारा फरार हैं।
More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..