दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मारूताल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना और शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले सीएम राईज स्कूल दमोह का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षार्थियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर कोचर ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से चल रही हैं। सभी निरीक्षक, प्रेक्षक और उड़न दस्ते के अधिकारी कड़ी निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार दौरे किए जाएंगे ताकि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

कलेक्टर श्री कोचर ने शासकीय जे.पी.बी. स्कूल में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां 84 केंद्रों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सभी स्कूलों के कैमरे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को टैबलेट भी दिए गए हैं ताकि सिस्टम में समस्या आने पर काम किया जा सके।
कलेक्टर कोचर ने कंट्रोल रूम को नकल रोकने का प्रभावी उपाय बताया और कहा कि भविष्य में इसे और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के आधार पर टीमों को भेजा जाता है। यदि किसी स्कूल का कैमरा बंद होता है, तो टीम तुरंत वहां पहुंचती है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कि पहले परीक्षा के समय मोबाइल फोन बंद होने के कारण जानकारी नहीं मिल पाती थी, लेकिन कंट्रोल रूम जानकारी पाने का सबसे अच्छा तरीका बन गया है।
मानव सेवा से बड़ा कार्य नहीं होता – राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल..1
दमोह: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की वार्षिक आम सभा में जिलों से आए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के राज्यपाल और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि सभी से श्रेष्ठ कार्य की अपेक्षा करता हूं, क्योंकि मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता इसलिए इस पुनीत कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। मैं इस वार्षिक आम सभा में मुखिया के तौर पर साल में एक बार ही आने का मौका मिलता है। सिकल एनीमिया को दूर करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की आवश्यकता को अंगीकार करने की बात कही।

राजभवन भोपाल में आयोजित आमसभा की बैठक में प्रदेश चेयरमैन डॉ गगन कोल्हे, वाइस चेयरमेन भारत झबर, मानसेवी कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव सहित सभी जिलों के प्रबंध समिति के पदाधिकारी और जिला सचिव की उपस्थित रहे। दमोह जिले से जिला प्रबंध समिति सदस्य कृष्णा कुमार परोहा, प्रदेश प्रतिनिधि सतीश तिवारी और महेन्द्र जैन और जिला प्रशासन से रेड क्रॉस सोसायटी सचिव प्रवीण फुल पगारे को रक्त दान शिविर, स्वस्थ जागरूकता अभियान आयोजित करने के लिए महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सम्मानित किया गया।
स्लॉटर हाउस को लेकर नपा नेता प्रतिपक्ष ने परिषद की बैठक बुलाने लिखा पत्र..
दमोह। सोमवार को एक पत्र विजय जैन नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पार्षदों नगर पालिका परिषद दमोह ने कलेक्टर दमोह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारीको दिया जिसमें स्लॉटर हाउस के
अभीमत को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए परिषद की बैठक का आयोजन किया जावे बता दे कि माननीय उच्च न्यायालय ने इस संदर्भ में परिषद से एक अभिमत दमोह नगर पालिका परिषद से मांगा गया था जिसको लेकर ही नेता प्रतिपक्ष ने परिषद बुलाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि 4 दिसंबर 2024 को हुई सुनवाई के बाद मान. हाईकोर्ट ने नगर पालिका से अभिमत मांगा था लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका की उदासीनता के चलते इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी उन्होंने कहा कि दमोह जिले की धरती पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री जागेश्वर नाथ एवं कुंडलपुर के बड़े बाबा की है इस पावन भूमि पर किसी भी परिस्थिति में स्लाटर हाउस पशु कत्ल खाना खुलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
More Stories
बिटिया के विवाह की चिंता भी सरकार माता-पिता को नहीं करने देती-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह..
दमोह में गायत्री परिवार ने गंगा सप्तमी पर चलाया स्वच्छता अभियान..
नलकूप खनन में दोहरा मापदंड अपना रहा प्रशासन..